Headlines

बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान दो अवैध रूप से बिना परमिट टैक्सी पर की गई कार्यवाही

रीवा। मध्यप्रदेश ट्रैफिक पुलिस सडक़ सुरक्षा और यातायात जागरूकता के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में हनुमना में यातायात प्रभारी सूबेदार अमित विश्वकर्मा हनुमना बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक्शन मोड में दिखे और 02 टैक्सियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अवैध टैक्सियों को जब्त कर हनुमना थाने को सुपुर्द किया है। और नियम के विरुद्ध चल रहे अवैध टैक्सियों को भी हिदायत दी। दरअसल आपको बता दे की उच्च न्यायालय ने बिना परमिट के अवैध रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध जब्ती और अन्य कार्रवाई के लिए निर्देश दिये है की बिना परमिट के अवैध ऑटो रिक्शा,टैक्सी के संचालन करते पाये जाने पर नियमानुसार जब्ती की कार्रवाई की जाएगी और प्रकरणों को न्यायालय के समक्ष निराकरण के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाबजूद हनुमना में दलाल हावी है और धड़ल्ले से अवैध टैक्सियों बिना परमिट के हनुमाना से मिर्जापुर चल रही थी जिसकी सूचना मिलते ही फौरन यातायात प्रभारी बॉडर पर चेकिंग के दौरान 02 अवैध टैक्सी मैक्स क्रमांक एमपी 17 ए 5333 व यूपी 63 एल 5855 पर बिना परमिट के चल रहे टैक्सी के ऊपर कार्यवाही कर हनुमाना थाने को सुपुर्द किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *