जानिए अब कहां हैं और कैसी दिखती हैं बीते जमाने की ये मशहूर अभिनेत्रियां!

शिवेंद्र तिवारी

मीनाक्षी शेषाद्री एक समय में लोगों के दिलों में राज करती थीं. उन्हें ह‍िंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक माना जाता था. दाम‍िनी, घायल, घातक, हीरो, शहंशाह जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुकीं मीनाक्षी अब विदेश में हैं. उन्होंने 1996 में रिलीज फिल्म घातक के बाद इंडस्ट्री को अलव‍िदा कह दिया था. अब वे सोशल मीड‍िया पर एक्ट‍िव हैं. उनका अपना डांस अकेडमी है जिसमें वे डांस स‍िखाती हैं.

आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जबान पर अच्छा…गाने में शम्मी कपूर के साथ, जय जय श‍िव शंकर…गाने में राजेश खन्ना के साथ जिस एक्ट्रेस ने गजब ढा दिया वो थीं मुमताज. उनकी शोख अदाएं और खूबसूरत चेहरा आज भी उनके फैंस की धड़कन बढ़ाने को काफी है. मुमताज अब 74 साल की हो चुकी हैं. पिछले साल उनके निधन की अफवाह उड़ी थी. तब मुमताज की बेटी ने एक वीड‍ियो शेयर कर उनके सही सलामत और सेहतमंद होने की खबर दी थी. मुमताज अपनी बेट‍ियों के साथ लंदन में रहती हैं.

राखी, हिंदी फिल्मों का वो चेहरा जिसने प्यार की एक अलग पर‍िभाषा सामने रखी. जीवन मृत्यु, शर्म‍िली, रेश्मा और शेरा, लाल पत्थर, हीरा पन्ना, ब्लैकमेल, दाग, कभी कभी, त्र‍िशूल, कसमें वादे समेत कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. राखी ने गीतकार गुलजार से दूसरी शादी की थी लेक‍िन शादी के एक साल बाद ही दोनों अलग हो गए. उनकी एक बेटी है मेघना गुलजार. आज राखी कैमरे की दुन‍िया से कोसों दूर रहती हैं. वे पनवेल स्थ‍ित अपने फार्महाउस में पालतू जानवरों के साथ, सब्ज‍ियां उगाते हुए और किताबे पढ़ते हुए समय ब‍िता रही हैं.

जीनत अमान ने 70-80 के दशक में हिंदी फिल्मों को अपनी अदाकारी और खूबसूरती से गुलजार रखा. उन्हें पिछली बार 2019 में फिल्म पानीपत में देखा गया था. इसमें उन्होंने सकीना बेगम का रोल निभाया था. वे आज भी सक्रिय हैं. 50s से लेकर 60s के दशक में माला सिन्हा सुपरह‍िट बॉलीवुड एक्ट्रेस हुआ करती थीं.

माला को हिंदी सिनेमा में उनके योगदान के लिए फिलमफेयर अवॉर्ड्स 2018 में लाइफटाइम अचीवमेंट ऑनर से सम्मान‍ित किया गया था. 1990 से माला सिन्हा अपने पर‍िवार के साथ मुंबई स्थ‍ित बांद्रा में रहती हैं. आज उन्हें कैमरे से दूर हुए कई सालों बीत चुके हैं. रीना रॉय ने 70 और 80 के दशक में खूब शोहरत हास‍िल की है. उन्हें आख‍िरी बार 22 साल पहले साल 2000 में रिफ्यूजी में देखा गया था. इसके बाद उन्होंने टीवी सीर‍ियल्स में भी काम किया. अब वे कैमरे से दूर हैं पर इंवेट्स और शोज में उन्हें कई बार स्पॉट किया जा चुका है.

शर्म‍िला टैगोर ने 50s से लेकर 80s तक कई शानदार फिल्मों में काम किया है. इसके बाद भी उन्होंने 2010 तक अपना काम जारी रखा, फर्क बस इतना था कि अब वे सपोर्ट‍िंग रोल में नजर आती थीं. शर्म‍िला अब फिल्मों में ना सही, पर आए दिन अपने बेटा-बेटी और बहू के साथ अपना स्क्रीन प्रेजेंस जरूर देती हैं. कभी इंटरव्यूज में तो कभी किसी पोस्ट में उनकी एक झलक मिल ही जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *