हाल में भीषण गर्मी का दौर जारी है बैकुंठपुर नगर में नौतपा के चौथे और पांचवें दिन सूर्य देव अब आग बरसाने में लगे हैं.सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल होता जा रहा है बाजार के मुख्य सड़क पर कर्फ्यू जैसी स्थिति नजर आई है सड़क पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है क्योंकि बैकुंठपुर नगर का इन दिनों तापमान मंगलवार का तापमान 46 डिग्री तो बुधवार 45 डिग्री हो गया है और गर्मी लोग सहन नहीं कर पा रहे थे इसको लेकर बैकुंठपुर नगर थाने के पीछे मैन बाजार वाली रास्ता पर विगत दो सालो से लगातार श्री सवरिया साड़ी शो रूम के सेठ द्वारा राहगीरों के लिए निशुल्क प्याऊ खोल कर ठंडे पानी का शीत जल पिला रहे है इसको लेकर मार्केट के जाने वाले रास्ते के सामने पर निशुल्क शीतल जल सेवा की शुरुआत की है।
सावरिया साड़ी रूम के अंकू गुप्ता एवं रतन ज्योति गुप्ता ने बताया कि दो साल से हमने राहगीरों के साथ बाजार करने आने लोगों के साथ दुकानदारों को शीतल पेय प्याऊ का संचालित हैं
यत्र तत्र सर्वत्र