टी आई अवनीश पांडे की फिर हो गई गढ़ थाना वापसी, कल्याणी पहुंची महिला थाना
नगर प्रतिनिधि, रीवा जिला पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने एक बार फिर से रीवा जिले के आधा दर्जन थानों के प्रभारी की अदला बदली कर दी है। 20 दिन पहले विधानसभा सत्र के दौरान मंत्री के निर्देश पर गढ़ थाने से हटाए गए अवनीश पांडे को फिर से गढ़ थाने का प्रभार सौंप दिया गया…