
सार्थक ऐप बना प्राध्यापको के लिए जी का जंजाल, अब 6 घंटे रुकना होगा कॉलेज में, आदेश उल्लंघन पर प्राचार्य और प्रोफेसर्स पर गिरेगी गाज
सार्थक ऐप पर दर्ज उपस्थिति के आधार पर अब मिलेगा वेतनचेहरा दिखाकर कॉलेज से नहीं भाग सकेगें शिक्षककॉलेज से गायब रहने की प्राध्यापकों की मिल रही थी शिकायत नगर प्रतिनिधि, रीवा उच्च शिक्षा विभाग को कई बार शिकायतें मिली थीं कि कुछ प्रोफेसर कॉलेज में उपस्थिति दर्ज कराकर चले जाते हैं या मौजूद नहीं रहते….