
बहुती प्रपात में कूदे युवक की चार दिन बाद लाश बरामद
नगर प्रतिनिधि, रीवा चार दिन पहले गायब होने वाले युवक की शनिवार को बहुती जलप्रपात में लाश बरामद हो गई है। उसके प्रपात में कूदने की संभावना व्यक्त की जा रही थी जिस पर एसडीआरएफ जवान सर्चिग कर रहे थे। शनिवार को उसकी लाश दिखने पर उसे बाहर निकाला गया जिसे पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया…