क्रिकेट में कई गॉड गिफ्टेड टैलेंट आए। जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बिल्कुल ड्रीम के माफिक की था। जिनके खेल में खूबसूरती यानी उनमें टैलेंट तो भरपूर था। और क्रिकेट पंडितों ने उन्हें नेक्स्ट बिग थिंग तक मान लिया था। उनमें दम खम भी पूरी दुनिया के फैंस के दिलों में राज करने का था। सफ़लता की बुलंदियों पर पहुंच एक बड़ा खिलाड़ी बनने का वो रास्ता उनके सामने था। लेकिन उन्होंने कभी अपने टैलेंट की कद्र नहीं की और खुदी अपने पांव पर कुल्हाड़ी मार उन्होंने अपनी काबिलियत का गला घोट दिया।
शिवेंद्र तिवारी खूबसूरती, खूबसूरती एक ऐसा तोहफा है जो हर कोई अपने साथ लेकर पैदा होता है। ये किसी भी चीज़ में हो सकती है। अगर नेचर की बात करें तो वो ब्यूटी कहलाता है। इंसानों की बात करें तो वो गुड लुक्स कहलाता है। और अगर किसी अन्य फील्ड या स्पोर्ट्स कि बात करें…