
दो नहीं डेढ़ साल की होगी पढ़ाई, छ: माह का होगा व्यवहारिक ज्ञान रीवा साहित दस वेटरनरी कॉलेजों का बदलेगा पाठ्यक्रम
वेटरनरी कॉलेज और अस्पताल में लेंगे प्रशिक्षण13 वर्षों तक डिप्लोमा पाठ्यक्रम में नहीं किया गया बदलावशासकीय कॉलेज सहित 5 निजी कॉलेजों को किया गया है शामिल नगर प्रतिनिधि, रीवा नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रदेशभर में संचालित वेटरनरी डिप्लोमा कालेज के पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। दो वर्षीय पाठ्यक्रम में अब…