नगर प्रतिनिधि, रीवा
जिले में बीते सोमवार को एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका को उसके घर में घुसकर गोली मारी थी और मौके से फरार हो गया था युवक का नाम आदर्श पांडेय निवासी ग्राम दुआरी जिला रीवा बताया गया है आदर्श पाण्डेय आपराधिक पृष्ठभूमि का युवक है उसके खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं बीते सोमवार की शाम लगभग 5 बजे आरोपी युवक आदर्श पाण्डेय अपनी प्रेमिका के घर में घुसकर गोली मारी थी लोगों के बताए अनुसार आदर्श पाण्डेय सनकी मिजाज का है जो अपनी प्रेमिका से इस बात से नाराज़ हो गया था कि उसने फोन रिसीव नहीं किया इसी बात से नाराज़ होकर युवती के घर पहुंचा और घर के अंदर दाखिल होकर गोली चला दी थी, इस घटना के बाद रीवा जिले का पुलिस प्रशासन आरोपी की तलाश में जुटा हुआ था बीते दिन डीआईजी रीवा ने आरोपी कीआरोपी युवक आदर्श पाण्डेय की गिरफ्तारी के लिए इनाम भी घोषित किया था और उसके कुछ देर बाद ही पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।
आरोपी की गिरफ्तारी पर 20 हजार का घोषित था ईनाम
रीवा जोन के पुलिस उप महानिरीक्षक साकेत प्रकाश पाण्डेय ने फरार आरोपी आदर्श पाण्डेय आयु 24 वर्ष निवासी ग्राम दुआरी की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। यह ईनाम पुलिस रेग्युलेशन एक्ट के प्रावधानों के तहत घोषित किया गया था। आरोपी आदर्श पाण्डेय द्वारा अवैध अस्त्र-शस्त्र रखने तथा हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त है। वह घटना दिनांक से ही लगातार फरार है। उसे बंदी बनाने अथवा बंदी बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को ईनाम दिया जाएगा। ईनाम के संबंध में उप पुलिस महानिरीक्षक का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा आदेश जारी किया गया था।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इनाम घोषित होने के कुछ देर बाद ही पुलिस ने आरोपी आदर्श पांडेय को गिरफ्तार कर लिया था आरोपी युवक से पुलिस ने शस्त्र भी बरामद कर लिया है घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।