पुलिस बल कम होने के चलते स्थानीय लोगों ने पुलिस से छुड़ा लिये थे आरोपियों को
नगर प्रतिनिधि, रीवा
जिले के गढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकुरी में बीती शाम एक आरोपी को पकडऩे गढ़ थाना की पुलिस टीम पहुंची थी आरोपी राजेंद्र कुशवाहा को पुलिस पकडक़र थाने की ओर रवाना हुई तभी गांव के सरहंग महेश वर्मा छोटेलाल साकेत सूर्यभान जायसवाल कमलेश साकेत विकास विश्वकर्मा जिनके पास शस्त्र भी था पकड़े गए आरोपी को छुड़ा लिए थे गांव में कई लोग मौजूद थे इस दौरान पुलिस बल कम था और पुलिस टीम के साथ आरोपियों की झड़प भी हुई थी घटना की जानकारी पुलिस टीम ने थाना प्रभारी गढ़ विकास कपीस को दी थाना प्रभारी ने उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्देश दिया कि सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जाए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी गढ़ और पुलिस टीम घटनास्थल रवाना हुई और टिकुरी गांव में पहुंच कर आरोपी राजेंद्र कुशवाहा सहित महेश वर्मा छोटेलाल साकेत सूर्यभान जायसवाल कमलेश साकेत विकास विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया आरोपियों को पकडऩे में गढ़ थाना प्रभारी ने निर्भीकता के साथ गांव में घुसकर आरोपियों को गिरफ्तार किया था प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि दिलेरी से थाना प्रभारी ने आरोपियों को गिरफ्तार किया ह अगर पुलिस इसी तरह से काम करेगी तो अपराधी अपराध करने से डरने लगेंगे।
दबंग आरोपियों को पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ
टिकुरी गांव में हुई घटना इस लिहाज से बड़ी थी कि पकड़े गए आरोपी को दबंगों ने छुड़ा लिया था और पुलिस पर हमला भी किया था आरोपियों का कृत्य कानून व्यवस्था को चुनौती देने जैसा था ठीक उसी अंदाज में थाना प्रभारी गढ़ और उनकी पुलिस टीम ने आरोपियों पर जवाबी कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल सभी आरोपियों को बिना समय गंवाए शस्त्र सहित गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया और धारा 341, 353, 332, 186, 307,294, 34 , आईपीसी एवं 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए पकड़े गए आरोपियों को कानून का ठीक तरीके से पाठ पढ़ाया आज दोपहर बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम पर कई बार हो चुका है हमला
जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में बीती शाम पुलिस पार्टी पर हुआ हमला पहली घटना नहीं है इससे पहले भी गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम डगरदुआ, कटरा बस स्टैंड, और गंभीरपुर, में पुलिस टीम पर आरोपियों ने पूर्व में हमला किया था गढ़ थाना क्षेत्र में आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने पुलिस पर भी हमला करना शुरू कर दिया है बीती शाम की घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम टिकुरी में पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपी एक राजनीतिक व्यक्ति के लोग बताए गए हैं हालांकि पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश और मार्गदर्शन में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है इस घटना की अभी पुलिस ने पुष्टि नहीं की है सूत्रों की माने तो कुछ पुलिस कर्मियों को चोट भी लगी है।
हमलावरों की है आपराधिक पृष्ठभूमि
नाम न छापने की शर्त पर स्थानीय लोगों और सूत्रों का कहना है कि पकड़ा गये आरोपी और पुलिस के साथ मारपीट करने वाले लोगों ने पूर्व में एक निजी आराजी पर जबरन कब्जा करते हुए सडक़ बनाई थी भूमि स्वामियों के विरोध करने पर सैकड़ो लोगों ने एकत्रित होकर खून खराबा भी किया था जिसमें कई लोग दोनों पक्ष से घायल हुए थे अब दूसरी घटना पुलिस के साथ घटित हुई है जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है हालांकि पुलिस ने अभी इस संबंध में मीडिया से कोई जानकारी साझा नहीं किया है।