रीवा। मऊगंज के शासकीय उत्कृष्ट स्कूल में मंगलवार दोपहर 3 बजे सडक़ सुरक्षा को लेकर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान यातायात प्रभारी नरेश सिंह ने छात्रों को यातायात नियमों का महत्व और सडक़ पर सुरक्षित रहने के तरीके समझाए। यातायात प्रभारी नरेश सिंह ने हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग पर जोर देते हुए बताया कि कई हादसों में जान जाने के पीछे सिर्फ सुरक्षा उपकरणों का उपयोग न करना मुख्य कारण होता है।
उन्होंने तेज रफ्तार, ओवरलोडिंग और गलत दिशा में वाहन चलाने के खतरों को उदाहरणों के माध्यम से समझाया।
यत्र तत्र सर्वत्र