विंध्यभारत, रीवा
गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के डीही गांव में एक युवक को बंधक बनाकर 5 लोगों द्वारा बेल्ट से बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया, जो अब सामने आ गया है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और पीडि़त का पता लगाया जा रहा है।
उसे चार-पांच लोग घेरकर लगातार बेल्ट से वार कर रहे हैं। मारपीट के दौरान पीडि़त खुद को बचाने की कोशिश करता दिख रहा है, लेकिन आरोपियों ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर दहशत का माहौल ऐसा था कि डर की वजह से आसपास मौजूद लोगों में से किसी ने भी बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं की।
वीडियो सामने आने के बाद गोविंदगढ़ पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। वहीं, पीडि़त युवक का लोकेशन पता करने के लिए भी टीम को भेजा गया है, ताकि उसके बयान दर्ज कर पूरे मामले की असली वजह पता लगाई जा सके। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक और आरोपियों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था, जो मारपीट में बदल गया।
पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की फोरेंसिक जांच भी कराई जाएगी, जिससे घटना के सही समय और स्थान की पुष्टि हो सके। गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने मामले में कड़ी वैधानिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।