महुआ पेड़ काटने से रोकने पर घर में घुसकर हमला, घसीटकर नाली में फेंका

विंध्यभारत, रीवा

मऊगंज की हनुमना तहसील के पितम्बरगढ़ गांव में महुआ का पेड़ काटने से रोकने पर एक परिवार पर हमला किया गया। इस मामले में पीडि़ता सरोज मिश्रा ने एसपी से शिकायत की है। भारत के कार्यबल के लिए नए युग का शुभारंभ चार श्रम संहिताएं लागू श्रमिक कल्याण को बढ़ावा 7 सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित रोजगार सृजन को सुगम बनाना 7 सरल अनुपालन मजदूरी संहिता, 2019 सामाजिक सुरक्षा संहिता, 2020 औद्योगिक संबंध संहिता, 2020 व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थय और कार्य दशाए संहिता, 2020 आत्मनिर्भर भारत के लिए लेबर रिफॉर्म्स उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और आरोपियों ने लूटपाट भी की है। सरोज मिश्रा ने अपने आवेदन में बताया कि वेदबल्लम मिश्रा, जीतेन्द्र मिश्रा, कल्पना मिश्रा और आकाश मिश्रा उनके घर में घुस आए थे। वे जबरन महुआ का पेड़ काट रहे थे। जब उन्हें रोका गया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान पीडि़ता के पति राममुनि मिश्रा मौके पर पहुंचे। आरोप है कि जीतेन्द्र मिश्रा ने धारदार टॉगी से उनकी आंख पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पीडि़ता का यह भी आरोप है कि आरोपियों ने घर में घुसकर उनके गले से मंगलसूत्र, कान की बाली और 11 हजार रुपए लूट लिए। इसके बाद उन्हें घसीटकर नाली में फेंक दिया गया। पीडि़त ने एसपी से की शिकायत पीडि़ता ने इस घटना की रिपोर्ट 29 नवंबर को थाना खटखरी में दर्ज कराई थी। हालांकि, उनका कहना है कि अब तक इस मामले में कोई कार्रवा वाई न होने के कारण आरोपी खुलेआ और उनके हौसले बलंट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *