
मैहर। जिला प्रशासन मामलो में गंभीरता दिखाता है इसमें कोई दोहराए नही है हर छोटे बड़े मामले में जिला प्रशासन गंभीर हो जाता है, लेकिन मैहर नगरीय प्रशासन की उदासीनता बहुत बड़ा सवाल खड़े कर रही है, सरकार गरीबों के हित में कई योजनाएं चला रही है और आर्थिक सहायता तक सरकार द्वारा मिलती है,लेकिन अब वो सहायता सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गई है, केंद्र से लेकर मैहर नगर में भाजपा की सरकार है लेकिन लोग भाजपा की योजनाओं से वंचित है, मामला संबल से जुड़ा है कई गरीब परिवार है जिन्हे संबल जैसे आर्थिक सहायता की जरूरत है, मदद के लिए कई लोगो ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की लेकिन वो भी बेअसर है वर्षो से शिकायते लंबित है, अगर जिला कलेक्टर मैहर पहल करे और जिन्हे संबल का लाभ नही मिला उन्हे दिलवाने के लिए मैहर नगर पालिका से भोपाल मंत्रालय तक अपने कार्य क्षेत्र के लोगो की आवाज बने तो लोगो को सहायता जल्द मिल जायेगी ऐसा लोगो का कहना है, सवाल भाजपा सांसद और विधायक से है उनके द्वारा ऐसी पहल कब की जाएगी जिससे लोग सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो अगर जिला कलेक्टर के साथ सांसद विधायक ने पहल की तो जिन गरीब परिवारों को वर्षो से संबल का लाभ नही मिला उन्हे मिल जायेगा|