Headlines

उप मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में 8 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित ओपीडी भवन का किया लोकार्पण, अब 300 बिस्तर क्षमता वाला होगा जिला चिकित्सालय रीवा

उप मुख्यमंत्री ने 13 करोड़ 65 लाख रूपये से निर्मित चिकित्सालय विस्तार भवन एवं कनेक्टिंग कॉरीडोर को किया लोकार्पित

विंध्य भारत, रीवा

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा को स्वास्थ्य के क्षेत्र में नंबर-एक बनाना है। अधोसंरचनाओं की पूर्ति कराकर, मशीनों एवं चिकित्सकों व चिकित्सकीय स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। उन्होंने जिला चिकित्सालय को 300 बिस्तर का किये जाने की घोषणा की। उप मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में 8 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से निर्मित नवीन ओपीडी सहित 13 करोड़ 65 लाख रूपये से बनाये गये चिकित्सालय विस्तार भवन व कनेधक्टग कॉरीडोर का लोकार्पण किया।
कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों के लिये चिकित्सक भगवान के समान है। इसी प्रकार डॉक्टर को भी मरीज को भगवान मानकर इलाज करना चाहिए तभी वह सफल चिकित्सक होगा। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित ओपीडी में मरीजों एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिये संकेतक लगाये साथ ही रिसेप्शन में सभी को उचित परामर्श व जानकारी उपलब्ध हो तथा साफ-सफाई बेहतर रहे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा पखवाड़े में स्वस्थ नारी सशक्त समाज को प्राथमिकता दी गई है अत: सभी गर्भवती महिलाओं की समय-समय पर जांच की जाय। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा पखवाड़ा की राष्ट्रीय स्तर पर मानीटरिंग की जा रही है अत: स्वास्थ्य शिविरों सहित चिकित्सालयों में पखवाड़े में मरीजों की स्क्रीनिंग कर पोर्टल में फीड करायें ताकि हमारा प्रदेश व रीवा जिला स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदाय में प्रथम स्थान पर रहे। उन्होंने आश्वस्त किया कि अस्पतालों में संसाधनों व स्टाफ की कमी नहीं रहेगी। रीवा सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। आने वाले दो माहों में रीवा प्रदेश का पहला संभागीय मुख्यालय होगा जिस शहर के चारों ओर रिंग रोड होगी। उन्होंने कहा कि रीवा आने वाले सभी व्यक्ति हमारे मेहमान हैं वह आयें और रीवा का विकास देखें।
इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि उप मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से रीवा एवं प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। सर्वसुविधायुक्त ओपीडी जिला चिकित्सालय को मिला है। उन्होंने संसाधनों के समुचित उपयोग व निरीक्षण की अपेक्षा चिकित्सकीय अधिकारियों से की। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री पुष्पराज सिंह ने कहा कि उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रीवा के हर क्षेत्र में समदृष्टि रखकर विकास किया है। विन्ध्य व रीवा विकास की ओर अग्रसर है जिसमें उप मुख्यमंत्री जी की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिला अस्पताल की रीवा में उपलब्धि उपमुख्यमंत्री जी द्वारा ही प्राप्त हुई थी।
प्रगति प्रतिवेदन कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अंनुज प्रताप सिंह व पीआईयू के दयाशंकर त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत किया गया। पुर्नधनत्वीकरण योजनान्तर्गत तीन मंजिल ओपीडी का निर्माण हाउसिंग बोर्ड द्वारा कराया गया है। जबकि विस्तार भवन व कनेधक्टग कॉरीडोर का निर्माण पीआईयू द्वारा किया गया है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, श्रीमती माया सिंह, महामंत्री राजेश पाण्डेय, राजेन्द्र ताम्रकार, विवेक दुबे, केके गर्ग, हेमलता सिंह, पार्षद मनीष नामदेव, बालानंद जी, राजगोपाल चारी, अनिल पटेल, उपायुक्त हाउसिंग बोर्ड आर.के. वर्मा, सहायक यंत्री हिमांशु वर्मा, केके जैन सहित स्थानीय जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *