, रीवा
रीवा में टीआरएस महाविद्यालय के एक शिक्षक का ठेले में बैठकर विवादित वीडियो सामने आने के बाद वीडियो सामने आया है। उनके पास में शराब का जाम रखा हुआ है। वीडियो सामने आने पर उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक ने संबंधित शिक्षक के खिलाफ तत्काल एक्शन लेने के निर्देश टीआरएस महाविद्यालय के प्राचार्य को दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ छात्र संगठन ने महाविद्यालय में शिक्षक के खिलाफ चारों तरफ पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। वहीं शिक्षक पर पूर्व में भी इसी तरह की गतिविधियां करने का आरोप लगाया है। बताया गया कि यह वीडियो बुधवार को सामने आया। जहां शिक्षक संदिग्ध अवस्था में कॉलेज के पास एक ठेले पर बैठे थे। इसी बीच किसी ने कार के भीतर से उनका वीडियो बनाकर मीडिया और शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक को सौंप दिया। विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक पीएन पांडेय ने बताया कि पहले भी शिकायत मिल चुकी है। इनके द्वारा कॉलेज में छात्राओं से दुर्व्यवहार किया जा चुका था। ऐसे शिक्षा शिक्षक को तत्काल सेवा से पृथक कर देना चाहिए। जो शिक्षक पद की गरिमा को नहीं बनाए रख सकता।
इनका कहना है
वीडियो संज्ञान में आया है। मैंने टीआरएस महाविद्यालय के प्राचार्य को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। अगर उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती तो मैं कार्यवाही करूंगा क्योंकि वह मेरे क्षेत्राधिकार में भी आता है। अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आरपी सिंह
अतिरिक्त संचालक