Headlines

ग्राम पंचायत सोनौरी के संरपच सचिव ने भृषटार की हद की पार

करोडो रूपये लिए आहरित

सचिव की जगह बेटे द्वारा किया जा रहा कार्य

जांच द्ल के सामने नजर नहीं आए सचिव साहब

त्योथर रीवा जिले की त्योथर जनपद पंचायत सदैव सुर्खियो में बनी रही है जो मामला प्रकाश में आया है वह ग्राम पंचायत सोनोरी में व्यापक रूप से सरपच सचिव द्वारा करोडो रुपये बिना काम के आहरित करने का मामला प्रकाश में आया है शिकायत कर्ता मोती लाल तिवारी व उमेश पुरी द्वारा मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन जिला कलेक्टर रीवा जिला पंचायत सीईओ जनपद पंचायत सीईओ त्योथर में की है जनपद के सीईओ अपनी जांच टीम के साथ मौके पर पहुंचे जिसमें शिकायत कर्ता द्वारा आरोप लगाया गया था कि ग्राम पंचायत सोनौरी में सारे विकास कार्य कागज पर हुए हैं धरातल पर नहीं जिसमें शिकायत कर्ता ने सूचना अधिकार के तहत जानकारी मागी थी जिसमें पता चला किजिसमे सडक निर्माण कार्य पीसीसी सडक निर्माण के नाम पर 26 लाख 99 हजार 440 रूपये पक्की नाली के निर्माण कार्य के नाम पर 25 लाख 38 हजार 311 रूपये पुल पुलिया रपटा आंगनवाडी भवन निर्माण के नाम पर 18 लाख85 हजार रूपये नाली व गांव के साफ़ सफाई के नाम पर 24 लाख 82 हजार 850 रपये की राशि वर्तमान संरपच सचिव द्वारा आहरित की गई है विधानसभा चुनाव में ग्राम पंचायत सोनौरी में 6 पोलिग बूथो की ब्यवस्था के नाम पर3लाख 23 हजार रूपये की राशि आहरित की गई जो एक अतिशयोक्ति ही लग रही है बृहद बृक्षारोपण के नाम पर 3लाख रूपमा एक् वर्ष पूर्व ही आहरित की गई किन्तु आज तक कहीं पर एक भी बृक्ष कही नहीं लगे सीगौ में ग्रामीण जनो के द्वारा एक चबूतरे का निर्माण कार्य कराया गया था जिसमें भी संरपच सचिव के द्वारा कागज में नया निर्माण कार्य दिखा कर 80 हजार रूपये आहरित किया गया सबसे बड़ी दिलचस्प बात निकल कर जो सामने आई है कि सोनौरी में पंचायत भवन ही नहीं है किन्तु कार्यालय ब्यवस्था के नाम पर भी लाखौं रुपये की धनराशि आहरित की गई है जांच दल हर एक जगह अपनी टीम के साथ जांच करते भी देखें गये जहाँ पर सचिव कही भी नज़र ही नहीं आए जबकि संरपच जी दृवारा जांच दल को दिग्भ्रमित करने का भरसक प्रयास किया गया लेकिन जांच दल जांच में जुटा रहा और अपना रिपोर्ट तैयार कर वहां से चले गये भृषटार पर क्या कार्यवाही होगी यह तै भविष्य के गर्भ में है भृष्टाचार पर लगाम लगेगी भी या इसी तरह चलता रहेगा यह तो वक्त ही तय करेगा आपकी खबर हमारी नजर हमारे विंध्य भारत संवाददाता कमलेश् शुक्ला के साथ दिनेश द्विवेदी की स्पेशल रिपोर्ट

शिवेंद्र तिवारी 9179259806

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *