परिस्थितियों को नजरंदाज कर आपदा को अवसर में कैसे बदले नायक नायाब तहसीलदार धर्मेंद्र प्रसाद साकेत
- ✍️ शिवेंद्र तिवारी

मऊगंज– कहते है न मेहनत और पढ़ाई इस तरह हो कि जब सफलता मिले तो पूरा गांव, परिवार और समाज के लोग झूम जाए, यही कर दिखाया है मऊगंज जिले के ज्ञानेंद्र प्रसाद साकेत ने। मऊगंज जिला अंतर्गत हनुमना ब्लॉक के बन्ना जवाहर सिंह के होनहार ज्ञानेंद्र प्रसाद साकेत अपने प्रयास में हाल ही में नायाब तहसीलदार के पद पर चयनित हुए हैं ज्ञानेंद्र प्रसाद साकेत की सफलता की बात करें तो कठिन संघर्ष के बाद इन्होंने ए सफलता पाई है और अपने साथ साथ जिले का नाम रोशन किया है।
दरअसल आपको बता दें कि ज्ञानेन्द्र प्रसाद साकेत पिता श्री धर्मेंद्र प्रसाद साकेत ग्राम बन्ना जवाहर सिंह (गांधीनगर) के निवासी हैं इन्होंने 10वी और 12वी की पढ़ाई सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हनुमना से की है इसके बाद इन्होंने स्नातक MANIT भोपाल से किया है और लगातार प्रयास करने के बाद ज्ञानेंद्र प्रसाद साकेत का चयन मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा 2021 में नायब तहसीलदार के पद पर चयनित होकर जिले में नाम रोशन किया है जिससे गांव के साथ साथ पूरे जिले में खुशी का माहोल हैं।