9 साल के उम्र में मिली छूट लेकिन आवेदन करने में आड़े आ रहा अनुभव प्रमाण पत्र
ई-पोर्टल बना दुश्मन, जारी नहीं हो पा रहा ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
अतिथि शिक्षक आये दिन जूझ रहें समस्याओं से
विंध्यभारत, रीवा
सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को पढऩे वाले अतिथि शिक्षक जहां नियमितिकरण को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, वहीं अब उनके सामने दूसरी परेशानी खड़ी हो गई है। दअरसल शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती करने की तैयारी में है। अतिथि शिक्षकों को आयु सीमा में नौ साल की वृद्धि की गई है। साथ ही तीन सत्र का अनुभव प्रमाण पत्र भी मांगा गया है, लेकिन अप्रैल तक का अनुभव प्रमापणपत्र नहीं बनने से जिला के अतिथि शिक्षक अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक बनने से वंचित रहेंगे।
13,089 प्राथमिक शिक्षकों की होगी भर्ती
मप्र कर्मचारी चयन मंडल (इएसबी) 13,089 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती करने की तैयारी में है। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक के 10,150 और जनजातीय कार्य विभाग के 2939 पदों पर भर्ती होगी। प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा के लिए एक अगस्त तक आवेदन करना है। आवेदन पत्र में संशोधन छह अगस्त किया जा सकेगा। परीक्षा शुरू होने की संभावित तारीख 31 अगस्त से है। इसमें प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 और 2024 के पात्र अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।
जाने का क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक रीवा साहित प्रदेश के करीब 10 हजार अतिथि शिक्षक अप्रैल 2025 तक शासकीय विद्यालयों में सेवाएं दे चुके हैं, लेकिन उन्हें वर्तमान सत्र 2025-26 के अप्रैल माह तक का अनुभव प्रमाण-पत्र अब तक जारी नहीं किया गया है, जबकि उन्हें अप्रैल तक की सैलरी भी मिल गई है। चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन के समय अनुभव प्रमाणपत्र अपलोड करना अनिवार्य हैं। वर्तमान में केवल पिछले सत्र 2024-25 के मार्च माह तक के अनुभव प्रमाण-पत्र बनाए गए हैं। इस कारण अतिथि शिक्षक परेशान हैं। उन्हें कम से कम तीन सत्र में 200 दिन का अनुभव होना चाहिए।
एक अस्त है अंतिम तिथि
शिक्षक भर्ती 2025 में 1 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन दिए जा सकते हैं। इसमें एक बड़ी परेशानी आ गई है। राज्य के भू-अभिलेख विभाग का पोर्टल कई दिनों से ठप पड़ा है जिसकी वजह से उम्मीदवारों का ईडब्लूएस सर्टिफिकेट जारी नहीं हो पा रहा है। इससे उनकी उम्मीदवारी पर ही संकट आ गया है। ऐसे हजारों उम्मीदवारों ने भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है। एमपी में प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए अब महज दो दिन रह गए हैं। अंतिम दिनों में ऐसे हजारों उम्मीदवार परेशान हो रहे हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानि ईडब्लूएस श्रेणी के हैं। ऐसे उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन ही नहीं कर पा रहे हैं।
भू-अभिलेख पोर्टल ठप होने के कारण इनकी उम्मीदवारी पर संकट आया है। तकनीकी दिक्कत के कारण उनके ईडब्लूएस सर्टिफिकेट अपलोड ही नहीं हो पा रहे हैं, प्रमाणपत्र सत्यापित नहीं हो रहे हैं। ईडब्लूएस सर्टिफिकेट जारी ही नहीं हो पा रहे हैं जिससे निर्धारित तिथि यानि 1 अगस्त तक आवेदन करना संभव नहीं हो पा रहा है।
पोर्टल कई दिनों से बंद
ईडब्लूएस सर्टिफिकेट बनवाने वाले उम्मीदवार बता रहे हैं कि पोर्टल कई दिनों से बंद है। 23 जुलाई से ही इसमें तकनीकी दिक्कत आ रही है जिससे हजारों अतिथि शिक्षकों के प्रमाण पत्र नहीं बन सके हैं। ऐसे में शिक्षक भर्ती 2025 के लिए अंतिम तिथि में वृद्धि करने की मांग की गई है। आवेदन तिथि में कम से कम 15 दिन की वृद्धि करने की बात कही है।