Headlines

सीएमराइज स्कूल में बच्चों को दिया जा रहा दाल के नाम पर पानी और कच्चा चावल

विंध्यभारत, रीवा

जिले के चाकघाट स्थित सीएम राइज स्कूल में बच्चों को परोसे गए मिड डे मील का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि बच्चों को दाल और सब्जी के नाम पर पानी परोसा गया है, जबकि चावल अधपका है। खाना बांट रही महिला को जब कैमरे की भनक लगी, तो उसने घबराकर बच्चों को खाना देने की बजाय दाल और सब्जी के बर्तन से पानी निकालकर फेंकना शुरू कर दिया। दाल में न तो दाल थी, न सब्जी में आलू। मामले में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जांच के निर्देश दिए हैं।
बच्चे बोले- खाना जानवरों को भी देने लायक नहीं
छात्रों ने बताया कि स्कूल के मिड डे मील में दिए गया चावल अधपका था और सब्जी-दाल पानी की तरह थी। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि खाना लेते ही कुछ बच्चों ने उसे खुद न खाकर गाय को खिला दिया।
कलेक्टर ने पूरे मामले की लिखित रिपोर्ट मांगी
पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पूरे मामले की लिखित रिपोर्ट मांगी है। जिसके लिए वीडियो के साथ ही बच्चों और उनके परिजन से बातचीत को आधार बनाया जाएगा।
लोगों का आरोप- जानवरों के भी लायक नहीं खाना
गांव के शिवानंद द्विवेदी ने बताया कि सीएम राइज स्कूल में बच्चों को ऐसा भोजन परोसा जा रहा है, जो जानवरों को भी देने लायक नहीं। यह केवल एक स्कूल की बात नहीं है। ज्यादातर सरकारी स्कूलों का भी यही हाल है। शिवानंद ने आरोप लगाया कि शासन बच्चों की शिक्षा और पोषण पर करोड़ों रुपए खर्च करने का दावा करता है, लेकिन हकीकत में बच्चों के निवाले का बजट ऊपर से नीचे तक बंदरबांट का शिकार हो रहा है।
इनका कहना है
वीडियो की जांच कर नोटिस जारी किया जाएगा। कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जाएगा। बच्चों को अच्छी गुणवत्ता वाला पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश हैं।
रामराज मिश्रा,
डी ई ओ रीवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *