Headlines

हाटा में मां के सामने बेटा और परिजनों के सामने देवर-भाभी वाटर फाल में लगा दी छलांग, अलग-अलग दो जल प्रपातों में तीन लोगों ने कूदकर दी जान

विंध्यभारत, रीवा

जिले के जल प्रपातों में कूद कर आत्म हत्या करने का मामला तेजी से बढ रहा है ऐसे ही दो मामले सामने आये हैं जिसमें हाटा जलप्रपात में मां के सामने ही लडका जल प्रपात में छलांग लगा दिया वही बहुती जल प्रपात में अपने परिजनों के ही सामने रिस्ते के देवर-भाभी बहुती प्रपात में कूदकर जान दे दिये इस घटना के घटित होने के बाद से जिला प्रशासन के व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
देवर-भाभी ने बहुती जलप्रपात में लगा दी छलांग
मऊगंज में देवर-भाभी ने परिवार के सामने बहुती वाटरफॉल में छलांग लगा दी। इससे पहले दोनों ने मांग भरने का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। एसडीईआरएफ की टीम दोनों की तलाश कर रही है। घटना बुधवार शाम की है। देवरा खटखरी के ग्राम तेलिया बूढ़ के रहने वाले दिनेश साहू (26) और उसकी भाभी शकुंतला साहू (35) चार दिन से लापता थे। बुधवार शाम को दोनों बहुती वाटरफॉल पर पहुंचे। परिजन भी उन्हें समझाने आए, लेकिन इससे पहले ही दोनों ने पानी में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। नईगढ़ी और शाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। रात होने से सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया गया। गुरुवार सुबह दोनों की तलाश शुरू की गई।
परिजन बोले- दोनों 4 दिन से लापता थे
दिनेश के चाचा ने बताया, 19 जुलाई को शकुंतला और दिनेश घर से चले गए थे। पता चला कि दोनों छत्तीसगढ़ में हैं। बुधवार को दिनेश ने मोबाइल पर दोनों का फोटो लगाया, जिसमें वो शकुंतला की मांग में सिंदूर डाल रहा था। दोनों के बहुती वाटरफॉल पर होने की सूचना मिली। शकुंतला की मां परिजनों के साथ यहां पहुंची और हमें भी सूचना दी। हम सभी वाटरफॉल पर पहुंचे और उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शी राजेंद्र प्रसाद साकेत ने बताया, बहुती जलप्रपात पर दोनों चुपचाप बैठे थे। कुछ लोग वहां आए और उनसे बातचीत शुरू की। कोई कुछ समझ ही नहीं पाया और लडक़े ने छलांग लगा दी। इसके बाद महिला भी कूद गई।
पिता बोले- बेटी ने कभी कोई शिकायत नहीं की
शाहपुर के ग्राम गौरी के रहने वाले शकुंतला के पिता चंद्रशेखर साहू ने बताया, करीब 15 साल पहले बेटी का विवाह हीरालाल साहू से किया था। विवाह के बाद से सब कुछ सामान्य चल रहा था। उनकी तीन बच्चियां भी हैं। बेटी ने कभी कोई शिकायत नहीं की। पता नहीं उसने अचानक ऐसा कदम क्यों उठाया। बुधवार को सुसाइड से पहले दिनेश ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर स्टोरी लगाकर लिखा- हम बहुत परेशान हैं। अब और नहीं सह सकते। हम जा रहे हैं, बहुती वाटरफॉल से सुसाइड करने। सरकार से हाथ जोडक़र प्रार्थना है कि दोषियों को सजा दिलाई जाए। हीरालाल साहू, राजेंद्र साहू, संतोष साहू और राजकुमार साहू हमारी मौत के जिम्मेदार हैं। इसके बाद उसने शकुंतला की मांग भरते हुए वीडियो भी पोस्ट किया।
महिला का पति बोला- आरोप बेबुनियाद
हीरालाल साहू ने बताया कि शकुंतला और दिनेश के बीच कैसे संबंध बने, इसकी कोई जानकारी नहीं है। हमारी तीन बेटियां हैं। बड़ी बेटी की उम्र 11 साल, दूसरी की 8 साल और तीसरी लगभग 4 साल की है, जो हाल ही में एक सडक़ हादसे में दिव्यांग हो गई है। हीरालाल ने बताया कि राजेंद्र साहू, संतोष साहू, राजकुमार साहू और उनका खुद का नाम सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। सभी आरोप झूठे और पूरी तरह निराधार हैं। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वालों को कभी किसी ने कुछ नहीं कहा, फिर भी बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
मां की नजरो के सामने बेटे ने दी जान
हनुमना थाना अंतर्गत उप थाना हाटा के रामकुड़वा कुंडा में एक 27 वर्षीय युवक ने मां के सामने ही कूड़े में कूद कर जान दे दी है। हाटा उप थाना प्रभारी उप निरीक्षक गुलाब वर्मा के मुताबिक यह घटना 23 जुलाई को दोपहर 1 बजे हुई थी। जिसके बाद स्थानी लोगो ने पुलिस को सूचना दी और रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला। जिसके बाद शव का पंचनामा कर हनुमना सामुदायिक भवन मरचुरी में शव को रखा गया।
क्या था मामला
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि राहुल शाहू पिता रामानंद शाहू उम्र 27 वर्ष निवासी कोढवा सुबह से ही घर से गायब था। तब गांव के कुछ लोगो ने उसके घर सूचना दी की राहुल हाटा कूड़ा के पास बैठा हुआ है। जिसके बाद मां उसे बुलाने वहा पहुंची, लेकिन राहुल मां को आते देख कूड़ा में कूद गया।

लोगो ने बताया कि समय करीबन 01.00 दोपहर मेरे चाचा का लडका मुझे फोन करके बताया कि भाई राहुल साहू हाटा कूडा में कूद गया है तब मैं तथा गावं के लोग जाकर ऊपर से देख तो भाई राहुल साहू का सिर दिख रहा है, तब मैं तथा परिवार के लोग कूड़ा मे नीचे जाकर देखे तो भाई राहुल साहू का शरीर पूरा पानी में डूबा हुआ था जिसकी मृत्यु हो चुकी थी, मैं व परिवार के लोग मिलकर उसे बाहर निकाले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *