सेवा निवृत कर्मचारी एवं अधिकारियों को सम्मानित करते हुए महसूस होता है गर्व
विंध्यभारत, रीवा
समूचा जिले एवं प्रदेश में जिस तरह सर्व समाज के हितों और सामाजिक समरसता पर खतरा मंडरा रहा है, दिनोदिन नशे के बढ़ते कारोबार से आमजनो को गहरी चिंता में धकेल रहा है। इस बीच सेवा निवृत्ति कर्मचारियो एवं अधिकारियों को एकत्रित कर सम्मानित करते हुए हम सभी गर्व महसूस करते हैं। मऊगंज की धरती और यहां के लोगों से मिला स्नेह एवं साथ सहयोग मुझे न केवल जिला बल्कि प्रदेश भर में पहचान बनाने का काम किया है। यह बात आज मऊगंज में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने कही।
इन्होंने कहा कि अन्याय, अत्याचार किसी के हित में नहीं होता, सबको साथ मिलकर काम करना होगा। समाज में बिगड़ी आपसी भाईचारा तथा अपराध व नशा के कारोबार जैसे अन्य कई जनकल्याण के मुद्दों पर कोई जागरूक और अनुभव पूर्ण व्यक्ति ही कारगर साबित होगा , ऐसा हम सभी का मानना है। इन्होंने कहा कि बीते दिनों मऊगंज क्षेत्र के आचार्य एवं पंडित पुरोहित सम्मान समारोह में सैकड़ो लोगों को मेरे द्वारा सम्मानित किया गया था , इसी तरह आगामी दिनों में समाजसेवियों और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को एकत्रित कर सम्मानित किए जाने की योजना है। इन्होंने कहा कि अपने घर में किसी को खाना खिलाना और सम्मानित करना हमारा नैतिक कर्तव्य है । इस कार्य के लिए किसी दल या नेता से पूछने की जरूरत नहीं होती , कथित लोग पार्टी तथा पार्टी का अनुशासन रोना रोकर कहते हैं कि ठीक यही है। लेकिन पार्टी अनुशासन में बंधे हैं। श्री तिवारी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जनता जनार्दन सत्ताधारियों की सारी चाल समझ चुकी है । सेवानिवृत अधिकारी गण अपने जीवन का लंबा समय विभागीय कार्य के प्रति अपनी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाकर पूरा किया जिसे क्षेत्रीय जनता भी भली भांति जानते हैं । मऊगंज को जिला बनाने की मुहिम हमने शुरू की थी और उसमें क्षेत्रीय जनों सहयोगियों को लेकर न केवल शासन से मांग किया बल्कि धरना प्रदर्शन व क्रमिक अनशन कर आवाज को बुलंद किया था, जिसका परिणाम आज मऊगंज जिला का दर्जा प्राप्त कर नए सोपान को गढऩे जा रहा है । इसी तरह चौरा घाट पर रोड सडक़ निर्माण का मुद्दा और घुरे हटा में औद्योगिक इकाई का स्थापना का मुद्दा मेरे द्वारा किए गए पूर्व के प्रयास का ही परिणाम है कि आज उक्त दोनों जगहों पर कार्य प्रारंभ है। श्री तिवारी ने आगे कहा कि यहां पर सम्मानित किए जाने का मकसद केवल जनहित और क्षेत्रीय विकास पर फोकस कर स्थानीय व ग्रामीण जनों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना है , जिसके लिए समाज के जागरूक जनों को यहां पर एकत्रित किया जाकर एक बड़ी जिम्मेदारी सर्व समाज के हित में समय व ध्यान देने की है , जिसमें हम सभी साथ मिलकर भविष्य में सार्थक प्रयास करेंगे । उक्त सम्मान समारोह में मऊगंज के लगभग सभी ग्रामों से हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों के बीच सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारियों को अंग वस्त्र और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी संतोष मिश्रा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में इंद्रमणि द्विवेदी मुन्ना, कृष्ण गोपाल तिवारी, श्याम लाल यादव, मनोज चतुर्वेदी, राजेश चंद्र बाबा, अशोक मिश्रा, अनिरुद्ध द्विवेदी, सुरेंद्र पटेल, राम रहीम कुशवाहा, संतोष तिवारी, कमलेश तिवारी, रामदरस पटेल, श्रवण कुमार, रामनाथ मिश्रा, बृजलाल पटवा, सुखेंद्र मिश्रा, अवधेश मिश्रा, राजेश्वर शुक्ला लल्लू, जगदीश गुप्ता, शंकर लाल तिवारी, सुरेंद्र गिरी, सत्येंद्र तिवारी सहित 55 लोगों की टीम का विशेष योगदान रहा।