Headlines

नदी में रील बनाते सीएसपी के ड्राइवर का बेटा बहा

परिजनों ने लगाया प्रशासन पर लापरवाही का आरोप, चक्काजाम भी किया

विशेष संवाददाता, रीवा

रीवा के बिछिया घाट में शुक्रवार को रील बनाते वक्त 24 वर्षीय युवक नदी में बह गया। युवक की पहचान आर्यन खान के रूप में हुई है, जो रीवा डीएसपी हिमाली पाठक के सरकारी वाहन चालक का बेटा है। घटना के बाद से एस डी आर एफ की टीम उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन देर शाम रेस्क्यू ऑपरेशन अंधेरा होने के कारण रोकना पड़ा।पुलिस के अनुसार, आर्यन दोपहर को बिछिया घाट गया था। वह रील बनाने का शौकीन था। घाट पर मोबाइल से वीडियो शूट करते समय पैर फिसलने या तेज बहाव के कारण वह नदी में बह गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
बिछिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कराया। थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि युवक संभवत: पानी के तेज बहाव में काफी दूर बह गया है। एस डी आर एफ की टीम नदी में तलाश कर रही है। अंधेरा होने के कारण शुक्रवार रात सर्च रोक दिया गया था , शनिवार सुबह से फिर अभियान चलाया गया लेकिन तेज बहाव के कारण अभी तक युवक का पता नहीं चल सका है। उधर परिवार के लोगों के अलावा स्थानीय लोगों का भी आक्रोश बढ़ता चला गया और आज शनिवार को दोपहर लोगों ने चक्का जाम का प्रयास किया लेकिन प्रशासन की समझाइस के बाद लोग माने। उधर रीवा से लेकर नदी के किनारे किनारे भी तलाश का प्रयास किया जा रहा है। नदी में पानी तो काम हुआ है लेकिन बहाव अभी भी पर्याप्त है।
पहले ही दी गई थी चेतावनी
प्रशासन ने पहले ही भारी बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों को घाट, नदियों और वॉटरफॉल से दूर रहने की हिदायत दी थी। इसके बावजूद कुछ लोग रील और फोटो खिंचवाने के लिए जोखिम उठा रहे हैं।
रीवा समेत प्रदेश के कई इलाकों में हाल के दिनों में रील बनाने के दौरान हादसे सामने आए हैं। प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि लोग मनोरंजन के लिए अपनी जान जोखिम में न डालें। अधिकारियों का कहना है कि स्ष्ठक्रस्न की टीम पूरी सतर्कता से युवक की तलाश में जुटी है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *