Headlines

कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान : मतदान के साथ समाप्त हुआ पहला चरण, रीवा जिले में 40 हजार से ज्यादा युवाओं ने की वोटिंग

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के लिए किया वोटिंग
अगले 10 दिनों के भीतर मतगणना के बाद निकलेंगे परिणाम

अनिल त्रिपाठी, रीवा

20 जनवरी से शुरू हुई युवा कांग्रेस सदस्यता व प्रदेश, जिला, विधानसभा, ब्लाक पदाधिकारियों के चुनाव का मतदान आज शनिवार 19 जुलाई को शाम 5 बजे समाप्त हो गया। ऑनलाइन सदस्यता व मतदान में प्रदेश भर में 15 लाख के करीब 18 वर्ष से 35वर्ष आयु के युवा भाग लिया। रीवा जिले में करीब 40 हजार युवा सदस्य बनकर मतदान में हिस्सा लिया।
इस बीच बताया गया है कि रीवा जिले में मतदान के दौरान यह देखने में आया है कि प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए मुख्य मुकाबला जबलपुर के यस घनघोरिया और ग्वालियर के परमार के बीच ही संभावित है। इसी प्रकार रीवा में जिला अध्यक्ष के 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिसमें अंकित सिंह, अमित सिंह, अनूप चंदेल, अभिमन्यु त्रिपाठी शामिल है । बताया जा रहा है कि कोई भी प्रत्याशी किसी से सदस्य बनने में कमजोर नहीं दिखा लेकिन मुख्य मुकाबला अंकित सिंह बघेल और अभिमन्यु त्रिपाठी के बीच हो सकता है।
गौर तलब है कि इस चुनाव में अंदर ही अंदर अपने समर्थक को जितवाने के लिए कांग्रेस के कई बड़े नेता भी लगातार प्रयासरत रहे हैं। इतना ही नहीं प्रदेश स्तर के कई बड़े नेताओं ने भी गोपनीय तौर पर रीवा और सतना के दो-दो बार दौरे किए और अपने लोगों से अपने समर्थकों को जितवाने के लिए प्रयास किया था। सूत्रों ने यह भी बताया है कि इस क्षेत्र में चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल ग्वालियर के युवा नेता परमार के लिए लॉगिन कर रहे थे जबकि कमलनाथ समर्थक नेता यश घनघोरिया के लिए अपना जोर लगा रहे थे। इसी प्रकार जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष के लिए सभी नेताओं की अपनी-अपनी अलग राय थी और वह उसी हिसाब से अपने समर्थक को जितवाने के लिए पूरी ताकते लगवा रहे थे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा अगस्त के प्रथम सप्ताह में
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष का मनोरंजन भी अब जल्दी ही होने वाला है पहले यह माना जा रहा था कि यह घोषणा जुलाई माह में ही हो जाएगी लेकिन पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट और उसके बाद ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा किए जा रहे मंथन के अलावा गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर जिला अध्यक्ष मनोनीत होंगे। रीवा में जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष और जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष की नियुक्ति होनी है। इसके लिए केंद्रीय समिति द्वारा रामचंद्र खुटिया को रीवा का मुख्य पर्यवेक्षक बनाया गया था। इसके अलावा प्रदेश स्तर से भी पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे जिन्होंने अपनी जून को अपनी रिपोर्ट जून माह में दे दी थी। माना जा रहा है कि अगस्त के पहले सप्ताह में जिला कांग्रेस अध्यक्ष घोषित होंगे।
परिणाम जुलाई माह के अंत में
इस मामले में बताया गया है कि जुलाई महीने की अंत तक सभी जिलों के युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के परिणाम घोषित होंगे और उसके बाद मतगणना को कंपाइल कर प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष का परिणाम घोषित किया जाएगा। पिछले 15 दिनों से यूथ कांग्रेस के चुनाव को लेकर कांग्रेस के नेता सारे कार्यक्रम छोडक़र केवल चुनाव प्रचार अभियान में ही अपनी व्यवस्था रखी थी। खास बात यह थी कि पूरा चुनाव प्रचार अभियान गोपनीय तरीके से मोबाइल के माध्यम से ही चला।
रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *