Headlines

क्रिकेटर में अगर प्रतिभा मौजूद है तो फिर जगह मायने नहीं रखती। इसकी मिसाल कई खिलाड़ी इतिहास में पेश करते आए हैं और अब ऐसा ही एक और खिलाड़ी लगातार करके दिखा रहा है

क्रिकेटर में अगर प्रतिभा मौजूद है तो फिर जगह मायने नहीं रखती। इसकी मिसाल कई खिलाड़ी इतिहास में पेश करते आए हैं और अब ऐसा ही एक और खिलाड़ी लगातार करके दिखा रहा है। हम बात कर रहे हैं अमेरिका के T20 कप्तान मोनांक पटेल की। इस खिलाड़ी ने टी20 विश्व कप 2024 में अमेरिका की कप्तानी करते हुए फैंस को खूब प्रभावित किया था और अब उन्होंने अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2025) T20 टूर्नामेंट में एक ऐसी शानदार मैच जिताऊ पारी खेली है। मोनांक पटेल का जन्म 1 मई 1993 को गुजरात के आनंद में हुआ था। वो एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो भारत में रहते हुए गुजरात अंडर-16 और अंडर-19 टीमों से खेल चुके हैं। फिर उन्होंने अपने करियर की राह बदलने का फैसला लेते हुए अमेरिका जाने का फैसला किया और अमेरिका चले गए। साल 2010 में उनको ग्रीन कार्ड भी मिल गया और फिर 2016 में वो पूरी तरह से अमेरिका शिफ्ट हो गए। मोनांक का सपना अमेरिका में रेस्टोरेंट खोलना था, जो उन्होंने किया भी। साल 2016 में उन्होंने तेरियाकी मैडनेस नाम का एक चाइनीज रेस्टोरेंट खोला। फिर शुरू हुआ संघर्ष। दो साल तक वो अपने रेस्टोरेंट में 10-12 घंटे काम करते, खाना भी बनाते और मैनेजर की भूमिका भी निभाते। लेकिन बिजनेस डूबने लगा और फिर अचानक मां को टर्मिनल कैंसर हो गया, अकाउंट में सिर्फ 3 हजार डॉलर बचे थे। तब रेस्टोरेंट बंद करके वो न्यूजर्सी में अपनी बीमार मां की सेवा करने वापस न्यूजर्सी लौट गए।

शिवेंद्र तिवारी 9179259806

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *