शिवेंद्र तिवारी 9179259806

AC से निकले पानी का क्या करें? ज्यादातर लोग नहीं जानते इसका सही इस्तेमाल.तेज तापमान में AC यानी एयर कंडीशनर कमरे की गर्म हवा और ह्युमिडी को कम करके ठंडा करने का काम करता है और इस पूरी प्रक्रिया में हवा मौजूद नमी पानी में बदलती है और इसकी बूंदें कॉइल में जमा होकर ड्रेन पाइप के जरिए बाहर निकल जाती हैं.इस पानी को बहुत सारे लोग ऐसे ही बहन देते हैं या फिर बाल्टी में इकट्ठा करके फेंक देते हैं.
दरअसल एयर कंडीशनर से निकले पानी को कई कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे पानी की बचत भी होगी और जिंदगी जीने के लिए ये सबसे जरूरी चीज है कि हम हमेशा कोशिश करें कि पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचे.
पानी की बूंद-बूंद बचाना बहुत जरूरी है, क्योंकि इसके बिना धरती पर जीना नामुमकिन है. बहुत सारी ऐसी जगहे हैं जहां पानी की किल्लत रहती है और लोग पानी की तलाश में लंबी दूरी तक तय करते हैं. तो चलिए जान लेते हैं कि AC से निकलने वाले पानी को आप किन तरीकों से इस्तेमाल में ला सकते हैं.गाड़ी की धुलाई करें
गाड़ी की धुलाई करने में काफी ज्यादा मात्रा में पानी खर्च होती है. ऐसे में आप AC से ड्रेन हुए पानी को इकट्ठा करके इससे अपनी बाइक या फिर कार को भी साफ कर सकते हैं.साफ-सफाई में करें इस्तेमाल
आप एसी से निकले पानी को टॉयलेट फ्लश के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा वॉशरूम की धुलाई और घर के बाहर की साफ-सफाई के लिए भी इसका इस्तेमाल करें. वैसे एसी से निकला पानी बहुत ज्यादा गंदा नहीं होता है, इसलिए घर में मॉपिंग यानी पोछा लगाने के लिए इसका यूज किया जा सकता है. चाहे तो इसके लिए पानी को छानने के बाद इस्तेमाल करें.कूलर में करें इस्तेमाल
अगर आपने अपने घर में कूलर भी लगाया हुआ है तो एसी से निकले पानी का इस्तेमाल आप उसमें कर सकते हैं. इससे पानी की काफी बचत की जा सकती है, क्योंकि कूलर में ज्यादा मात्रा में पानी भरने की आवश्यकता होती है.
पेड़ों के लिए इस तरह करें यूज
आप एसी से निकलने वाले पानी को अपने पेड़-पौधों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए पहले इस पानी को ट्रीट करना जरूरी है. आप इसे उबालने के बाद ठंडा करके पौधों में डाल सकते हैं या फिर इसे RO में शुद्ध किया जा सकता है.