Headlines

गोविंदगढ़ पुलिस ने बरामद किए लाखों के जेवरात बेटा ही निकला घर में हुई लाखों की चोरी का मास्टरमाइंड

विशेष संवाददाता, रीवा

गोविंदगढ़ में लाखों रुपए की चोरी के मामले में घर का बेटा ही चोरी का मास्टर माइंड निकला। जो चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद कई दिनों तक पुलिस को चकमा देता रहा। उधर पुलिस कई दिनों तक आरोपी की पहचान करने के लिए मशक्कत करती रही। गोविंदगढ़ पुलिस ने मंगलवार को चोरी की वारदात का खुलासा किया है। जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया। गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि मड़वा निवासी मथुरा पटेल के घर में चोरी की वारदात हुई थी। जहां चोर ने अलमीरा का ताला तोडक़र लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए थे।
पूरे मामले में मथुरा पटेल ने गोविंदगढ़ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी। पहले तो पुलिस आरोपी की तलाश करती रही। फिर जांच में पता चला की घटना वाले दिन से ही फरियादी का बेटा गुजरात गया हुआ था। जिसे वापस बुलाकर पुलिस ने संदेह के आधार पर उससे पूछताछ शुरू की। आरोपी युवक पुलिस की पूछताछ में गोल-मोल जवाब देने लगा। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछ्ताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। जिसके कब्जे से चुराए गए सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर लिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *