शिवेंद्र तिवारी 9179259806
सतना: सतना में उस वक्त एक कुएं के पास भीड़ लग गई, जब के नवजात बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी. हालांकि, बच्चे का रेस्क्यू कर लिया गया है. जिला अस्पताल में इलाज जारी है. लेकिन ये बच्चा कुएं में गिरा है. या फेंका गया है. यह बड़ा सवाल बना हुआ है?
कुएं से जब एक नवजात मासूम बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी, तो हर राहगारी के चलते कदम थम गए. आस-पास मौजूद लोगों ने देखा तो पता चला कुएं के अंदर एक नवजात बच्चा पड़ा हुआ है. उसी की रोने की आवाज आ रही है. कुछ देर के लिए लोग हैरान रह गए. आखिर ये साजिश है या संयोग?
दरअसल, सतना शहर के कोलगवां थाना इलाके में वार्ड नंबर 23 संग्राम कालोनी स्थित इंडियन बैंक के पास एक सूखे कुएं में पड़े नवजात को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है. लगभग 3 माह के नवजात को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोलगवां टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि सुबह लगभग सूचना मिली कि इंडियन बैंक के पास एक सूखे कुएं से बच्चे की रोने की आवाज आ रही है.

फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को बुलाया गया
मौके पर पहुंचने के बाद नगर निगम की फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को बुलाया गया. रस्से के सहारे एक फायर कर्मी को कुएं में उतारा गया. इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से फायर कर्मी और बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है.
तीन माह का बच्चा किसका है?
बच्चे के कुएं के अंदर गिरे होने की खबर के साथ आस पास के लोगों का मौके पर मजमा लग गया. हर कोई मासूम को देखकर उसके सुरक्षित होने की कामना करने लगा. तीन माह का बच्चा किसका है? कुएं में कैसे गिरा या फेंका गया? इन सारे सवालों के जवाब पुलिस ढूंढने का प्रयास कर रही है.