Headlines

मेडिकल नशा तस्कर को रीवा पुलिस ने गिरफ्तार किया भोपाल से

न्यायालय से लिया रिमांड, पूंछताछ में खुलेंगे कई राज
एक लंबे समय से बुच्ची उर्फ विनय साहू जुड़ा हुआ है मेडिकल नशा तस्करी से

विशेष संवाददाता, रीवा

पुलिस की मेहनत रंग लाई और आईजी गौरव राजपूत के निर्देशन में रीवा पुलिस ने आखिर बुच्ची उर्फ विनय साहू निवासी करहिया थाना चोरहटा को भोपाल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। आरोपी विनय साहू को न्यायालय में पेश किया गया बाद में पूछताछ के लिए रिमांड में लिया गया है। माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान कई बड़े राज खुलेंगे।
यहां यह उल्लेखनीय है कि करहिया निवासी विनय साहू उर्फ बुच्ची एक लंबे समय से इस कारोबार में संलग्न था। 5 से 7 साल पहले जो स्थितियां विनय साहू की थी वह अत्यंत दयनीय थी लेकिन इस दौरान अपराध जगत में कदम रखते हुए मेडिकल नशा के अवैध कारोबार में अपना हाथ बढ़ाया और काफी सफल हुआ, वर्तमान स्थितियों में वह मेडिकल नशा का एक बड़ा कारोबारी माना जाता है। इसके मार्फत रीवा, सतना, सीधी, मऊगंज के अलावा पड़ोसी राज्य के भी कई जिलों में अपनी अलग पैठ बन गई है। इसके बारे में आईजी गौरव राजपूत को जब जानकारी हुई तो उसकी हिस्ट्री खगाली गई और पुलिस दल को लगाया गया। इसमें चोर हटा थाना की पुलिस के अलावा नौबस्ता चौकी से जुड़े लोगों को तथा साइबर सेल टीम को सक्रिय किया गया। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले एक हफ्ते से इसकी तलाश की जा रही थी और अंत में लोकेशन भोपाल में मिला। पिछले दो दिनों से रीवा की पुलिस टीम भोपाल में ही थी और आरोपी को पकड़ लिया गया, साथ ही पुलिस टीम उसे भोपाल से रीवा लेकर आई। जहां उसे न्यायालय में पेश किया गया और पूछताछ के लिए रिमांड में लिया गया है।
नशीली कफ सिरप सप्लाई का बेताज बादशाह बन गया था बुच्ची
इस मामले में बताया गया है कि विनय साहू पहले नशीली कफ सिरप कोरेक्स की सप्लाई किया करता था बाद में टैबलेट और इंजेक्शन की भी सप्लाई खुलेआम करने लगा। संरक्षण मिलता चला गया और इसका कारोबार बढ़ता चला गया। बीच में एक दो बार पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की गई। अपराध जगत में इसके छह मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल इसके ऊपर लंबा इनाम भी घोषित था।
सबसे बड़ा सवाल
इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि विनय शाहपुर बुच्ची पिछले कई सालों से यह कारोबार कर रहा था तथा रीवा शहर में उसके कम से कम दो दर्जन से ज्यादा अड्डों में सप्लाई होती थी। इस बात की खबर पुलिस वालों को भी थी, लेकिन उसके ऊपर ज्यादा दबाव नहीं बनाया गया था। जिसकी वजह से उसके हौसले बुलंद होते चले गए और वह अपना अवैध कारोबार बढ़ाता चला गया। सूत्रों ने कहा है कि विनय साहू के पास कई डायरियां हैं जिसमें मेडिकल नशा सप्लाई किया जाना उल्लेखित है और उसमें यह भी उल्लेखित है कि किस किस पुलिस वाले से उसके गहरे संबंध हैं। यह सब राज पूछताछ के दौरान उगल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *