Headlines

भोपाल से चलकर रीवा होते हुए सिंगरौली तक हवाई सेवा का होगा शुभारंभ, खुश खबरी: रीवा वालों को मिलेगी कल से फ्लाइट सर्विस

विशेष संवाददाता, रीवा

जिसका सालों से था इंतजार, वह घड़ी आ ही गई। यानी कि रीवा से हवाई सेवा का शुभारंभ कल यानी कि गुरुवार 13 जून से शुरू हो जाएगा। इसके लिए टाइम शेड्यूल भी फिक्स कर दिया गया है। सुबह 7:45 पर भोपाल से रवाना होकर यह फ्लाइट सेवा सुबह 11:15 पर रीवा पहुंचेगी इसके बाद सिंगरौली चली जाएगी। लौट कर 12:45 पर यह उड़ान सेवा सवा 1:00 बजे रीवा पहुंच गया और उसके बाद जबलपुर होकर सायं 4:00 बजे भोपाल पहुंचेगी।
यहां यह गौरतलब है कि पिछले 1 साल से लोगों को इंतजार था कि रीवा से हवाई सेवा शुरू हो जाए लेकिन चुनावी गतिविधियों के चलते काम में थोड़ा विलंब हुआ और अब आचार संहिता खत्म होते ही यह सेवा शुरू किए जाने के लिए मध्य प्रदेश शासन ने अपनी हरी झंडी दे दी है। इसका शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 13 जून को फ्लाइट सेवा को हरी झंडी दिखाकर करेंगे। इस संबंध में पर्यटन एवं टूरिज्म विभाग के प्रमुख सचिव शिव शंकर शुक्ला ने रीवा , सिंगरौली जिला प्रशासन को पत्र लिखकर जानकारी भी भेज दी है तथा कहा है कि वह आवश्यक व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करें।
बताया गया है कि पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा अंतर्गत राज्य के भीतर यह वायु सेवा संचालित की जाएगी। प्रारंभिक तौर पर इंदौर भोपाल ग्वालियर जबलपुर रीवा सिंगरौली खजुराहो एवं उज्जैन शहर को निरंतर वायु सेवा से जोड़ा जा रहा है। इस संबंध में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने बताया है कि 13 जून गुरुवार को प्रात: 7:45 बजे पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा अंतर्गत भोपाल एयरपोर्ट स्थित टिकट रिजर्वेशन काउंटर का उद्घाटन एवं पैसेंजरों को बोर्डिंग पास प्रदान किए जाने के साथ एयरपोर्ट को फ्लैग ऑफ किया जाएगा। इस संबंध में जिले के कलेक्टरों को कहा गया है कि संचालन प्रारंभ किए जाने के अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों एवं मीडिया कर्मियों को आमंत्रित करें। इसके साथ ही भोपाल से आ रही फ्लाइट के पैसेंजर का स्वागत एवं जाने वाली फ्लाइट के पैसेंजर को बोर्डिंग पास प्रदान करें। यह पत्र आने के बाद जिला प्रशासन में भी वायु सेवा शुरुआत को लेकर हलचल मच गई है। पूर्व में भी यह आशा व्यक्त की जा रही थी कि चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद रीवा से वायु सेवा का संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा।
बताया गया कि प्रदेश में सार्वजनिक निजी भागीदारी पीपीपी मोड के तहत निजी ऑपरेटर जेट सर्विस एविएशन के सहयोग से पीएम श्री पर्यटन बायो सेवा का संचालन शुरू किया जाएगा इसके तहत प्रारंभिक तौर पर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सिंगरौली, खजुराहो एवं उज्जैन शहर को निरंतर वायु सेवा से जोड़ा जाएगा।
40 साल पहले रीवा जुड़ा हुआ था वायु दूत सेवा से
उल्लेखनीय है कि रीवा पहले भी फ्लाइट कनेक्टिविटी से जुड़ा हुआ था। वर्ष 1984 में तत्कालीन मुख्यमंत्री कुंवर अर्जुन सिंह के प्रयासों से रीवा से भोपाल वायुदूत सेवा का संचालन शुरू किया गया था। जो वर्ष 1988 तक अपनी सेवाएं देती रहीं लेकिन यात्रियों की कम संख्या होने के कारण बाद में इसे बंद कर दिया गया था। इसके बाद रीवा भोपाल एयर टैक्सी का संचालन वेंचुरा एयरक्राफ्ट द्वारा वर्ष 2014 में शुरू किया गया था जो लगभग साल भर ही संचालित हो पाई उसके बाद यह सेवा भी बंद हो गई थी। अब नए सिरे से पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा अंतर्गत एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
राजेंद्र शुक्ल की मेहनत रंग लाई
रेवा को महानगर बनाने के प्रयासों में लगे हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का एक बड़ा सपना साकार होने जा रहा है। यानी की 13 जून को रीवा यात्री हवाई सेवा से एक बार फिर जुड़ जाएगा। इसके लिए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला लगातार प्रयासरत रहे हैं। गौरतलब्ध है कि रीवा चोर हटा को पहले हवाई पट्टी का दर्जा प्राप्त था लेकिन अब इसे हवाई अड्डा का दर्जा दिलाने के लिए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने काफी प्रयास किए थे। वर्ष 2023 के फरवरी माह में तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हवाई अड्डा बनाने का भूमि पूजन किया था। इसके लिए समय सीमा निर्धारित की गई थी लेकिन चुनाव प्रक्रिया लगातार होने के कारण थोड़ा सा विलंब हुआ है। अंतत: उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के प्रयासो की परिधि के उपरांत अब रीवा हवाई अड्डा में यात्री हवाई सेवा शुरू होने जा रही है जिससे विंध्य क्षेत्र के लोग काफी बोरवांवित महसूस कर रहे हैं।
एक माह तक किराया में मिलेगा छूट
रीवा शहर को सप्ताह में सोमवार व गुरुवार को इंदौर, जबलपुर एवं भोपाल से जोड़ा जा रहा है। ग्वालियर शहर को सप्ताह में दो दिवस मंगलवार को इंदौर, भोपाल व उज्जैन व शनिवार को भोपाल से जोड़ा जा रहा है। उज्जैन शहर को सप्ताह में तीन दिवस मंगलवार को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, बुधवार को इंदौर, भोपाल, जबलपुर एवं रविवार को इंदौर, भोपाल से जोड़ा जा रहा है। खजुराहो शहर को सप्ताह में एक दिवस शुक्रवार को भोपाल व जबलपुर से जोड़ा जा रहा है। एयर टैक्सी सेवा का किराया किफायती रहेगा। शुरुआती 30 दिन तक कुल किराया पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर रखा गया है, जो वंदे भारत ट्रेन के किराए के आसपास ही रहेगा।

एयरक्राफ्ट संचालन का शेड्यूल इस प्रकार
प्रात: 7:45 पर भोपाल से जबलपुर
प्रात: 9:45 पर जबलपुर से रीवा
प्रात: 11:30 पर रीवा से सिंगरौली
दोपहर 12:00 बजे सिंगरौली लैंड
दोपहर 12:15 पर सिंगरौली से रीवा रवाना
दोपहर 1:15 पर रीवा से जबलपुर दोपहर 2:45 पर जबलपुर से भोपाल
शाम 4:15 भोपाल में लैंडिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *