Headlines

निपनिया की अवैध कालोनी को ध्वस्त किया ननि ने

आयुक्त सौरभ सोनवने के निर्देश पर हुई कार्यवाही , सडक़ उखाड़ी, बिजली कनेक्शन काटे

विशेष संवाददाता, रीवा

नगर निगम रीवा द्वारा अवैध कॉलोनी विकास पर रोक लगाने की दिशा में एक बड़ा और सख्त कदम उठाया गया है। निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देशानुसार जोन क्रमांक-1 निपनिया क्षेत्र में अवैध कॉलोनी के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस दौरान कॉलोनी में बनाई गई सडक़ को पूरी तरह उखाड़ दिया गया और बिजली कनेक्शन काट दिए गए।
यह कार्रवाई मप्र नगर पालिक अधिनियम 1956 की धारा 292(7) के अंतर्गत कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह के नेतृत्व में की गई। अनूप कुमार तिवारी द्वारा बिना अनुमति खसरा नंबर 1584 जुज़ रकबा 4.35 एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को हटाया गया। पूर्व में जारी नोटिसों और चेतावनियों के बावजूद निर्माण न हटाए जाने पर यह कठोर कदम उठाया गया।
इस संबंध में निगम आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इसी प्रकार की अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही, नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी प्लॉट या भूमि की खरीदी से पहले उसकी वैधता की जांच अवश्य करें।
इस कार्रवाई के दौरान कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, सहायक यंत्री पीएन शुक्ला, उपयंत्री हरेराम मिश्रा, श्याम सुंदर मिश्रा, सुनील मिश्रा, अतिक्रमण प्रभारी रावेंद्र शुक्ला, पुलिस बल तथा नगर निगम के अन्य कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि रीवा शहर के अंदर एक दर्जन से ज्यादा कालोनियां विकसित की जा रही हैं जिन पर अभी प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है। पूर्व में कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर एसडीएम रीवा ने नदी के किनारे की बसाहट पर बन रही कॉलोनी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की थी लेकिन बाद में वह भी ठंडी पड़ गई। अब देखना यह है कि इस कार्यवाही का आगामी दिनों में कितना असर दिखाई देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *