Headlines

आई जी की जनचौपाल आज मनिकवार चौकी में,

रीवा।। आई जी की जनचौपाल आज मनिकवार चौकी में,,मनिकवार,पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत आज मनगवां थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी मनिकवार में जन चौपाल के माध्यम से जनता से संवाद स्थापित करेंगे,इस दौरान जनता की समस्याओं से रुबरु होंगे वहीं पुलिस के सहयोग से नशा और अपराधों में कमी लाने संबंधी चर्चा करेंगे वहीं सायबर फाड़ से बचने लोगों को जागरुक करेंगे साथ ही नशे के करोबार में विराम कैसे लगाया जाये सुझाव लेगे,इस संबंध में चौकी प्रभारी सुशील सिंह बघेल ने सभी क्षेत्रिय जनों से आज 26 मई को शाम 3 बजे तक सभी से कार्यक्रम स्थल पुलिस चौकी मनिकवार पहुचनें की अपील की है वहीं तैयारी भी पूरी कर ली गयी है,इस जन चौपाल के कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणो में भारी उत्साह है क्योंकि उन्हें नये आईजी से उम्मीद है कि पुलिस चौकी को पर्याप्त पुलिस बल,डायल100 वाहन, चौकी के लिए पुलिस वाहन व मेडिकल के लिए चिकित्सक की तैनाती की उम्मीद जागी है जो काफी अर्से से मांग की जा रही थी,यह पहला अवसर है जब इस ग्रामीण क्षेत्र में जनचौपाल का आयोजन आई जी साहब की उपस्थिति में किया जा रहा है सभी से पहुंचने और अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराये,

©शिवेंद्र तिवारी 9179259806

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *