©शिवेंद्र तिवारी 9179259806

कोरियर मैन द्वारा की जा रही नशे की सिरप को मनगवां थाना प्रभारी वर्षा सोनकर अपने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर गिरफ्तार किया हैं….
आपको बता दें कि रीवा आईजी गौरव सिंह राजपूत के द्वारा अवैध मादक पदार्थ नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत रीवा एसपी विवेक सिंह के निर्देशन में मनगवां थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने मुखबिर के सूचना पर एक कोरियर मैन को 34 सीसी नशीली कफ सिरप आनरेक्स के साथ घेरा बन्दी कर गिरफ्तार किया हैं।
जब वह फिल्मी स्टाइल से कोरियर के सामानों के साथ नशीली कफ सीरप की भी डिलीवरी कर रहा था। बताया जाता है की आरोपी काफी शातिर बदमाश किस्म का था। जिसके द्वारा बड़े ही सफाई के साथ नशीली कफ सिरप की डिलीवरी बाइक में सवार होकर करता रहा पूर्व में भी इसकी सूचना मनगवां पुलिस को मिली थी जिसके बाद से मनगवां थाना प्रभारी ने अपना मुखबिर तंत्र मजबूत करके आरोपी को बुधवार की देर शाम को गिरफ्तारी करने मे सफलता हांसिल की है। पुराने हाईवे पुल के पास से आरोपी को बैग में भारी नशीली कफ सिरप बाइक के साथ पकड़ा गया है।
आरोपी दीप नारायण यादव पिता महादेव यादव निवासी मढी सुरसा के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की गई है। वहीं मनगवां पुलिस के द्वारा लगातार नशा का कारोबार करने वालों पर सख्त नजर बनाकर रखी गई है। इसके पहले भी कई कार्रवाई की गई जिसमें सफलता भी हासिल हुई है।