©शिवेंद्र तिवारी

पुलिस अधीक्षक रीवा श्री विवेक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा श्रीमती आरती सिंह के निर्देशन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक- 1 रीवा श्रीमती डा. रितु उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमहिया उनि शिवा अग्रवाल ने थाना स्टाफ के साथ मिलकर अड़ीबाजी करने वाले आरोपी आरिफ उर्फ जानी बाबू खान पिता बारिश खान उम्र 20 वर्ष निवासी अजंता टाइल्स के सामने बिछिया थाना बिछिया जिला रीवा को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया जहां से न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी आरिफ उर्फ जानी बाबू खान पिता बारिश खान उम्र 20 वर्ष निवासी अजंता टाइल्स के सामने बिछिया थाना बिछिया जिला रीवा
महत्वपूर्ण भूमिकाः-
उनि शिवा अग्रवाल, प्र0आर0 515 श्यामलाल पाठक, आर.577 पीयूष मिश्रा आर0 विक्रम वर्मा, आर0 विकास तिवारी, आर0 विवेक सिंह की सराहनीय भूमिका रही।