नईगढ़ी/मऊगंज

नईगढी पुलिस जिला मऊगंज पुलिस ने ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मऊगंज श्री दिलीप सोनी के निर्देशन मे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मउगंज श्री विक्रम सिह , एसडीओपी महोदय मऊगंज श्रीमती हिमाली पाठक के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नईगढी जगदीश सिह ठाकुर के कुशल नेतृत्व मे स्टाफ द्वारा दिनांक 15.03.25 को फरियादिया /पीडिता द्वारा थाना उपस्थित आकर एक किता आवेदन पत्र आरोपी आनंद जैसवाल पिता भैयालाल जैयवाल निवासी बहेरा नानकार थाना नईगढी जिला मउगंज के द्वारा बलात्कार करने तथा अश्लील फोटो- वीडियो वायरल करने व धमकी देने के संबंध मे पेश की । फरियादिया की रिपोर्ट पर संबंधित धाराओ मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दौरान विवेचना सायबर सेल एंव मुखबिर सूचना के आधार पर स्टाफ द्वारा काफी मशक्कत से घेराबंदी कर गंगेव रीवा से आरोपी आनंद जैसवाल पिता भैयालाल जैयवाल निवासी बहेरा नानकार थाना नईगढी जिला मउगंज को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मऊगंज पेश किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी
आनंद जैसवाल पिता भैयालाल जैयवाल निवासी बहेरा नानकार थाना नईगढी जिला मउगंज।
Shivendr@_Tiwar!