Headlines

नईगढ़ी पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को 72 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया


नईगढ़ी पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को 72 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मऊगंज श्री दिलीप सोनी के निर्देशन मे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मउगंज श्री विक्रम सिह , एसडीओपी महोदय मऊगंज श्रीमती हिमाली पाठक के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उप-निरीक्षक जगदीश सिह ठाकुर के कुशल नेतृत्व मे स्टाफ द्वारा हत्या के आरोपी को 72 घण्टे के अन्दर कृष्णगढ सतना से गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 07.05.25 को फरियादी खुशबू रजक पति राजेश रजक उम्र 24 साल निवासी बुढ़ा थाना नईगढ़ी जिला मउगंज (म.प्र) की रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि जमीनी विवाद को लेकर इसकी सास सोनिया रजक को इसके पड़ोसी द्वारा गाली गलौच कर लाठी डन्डा से मारपीट कर जान से खत्म कर देने की धमकी दी गयी है मारपीट से सोनिया रजक को दाहिने हाथ कि टिहुनी व कमर मे चोटे आई है । रिपोर्ट दर्ज कर मजरूबा सोनिया रजक को ईलाज हेतु सीएचसी नईगढी मे भर्ती कराया गया था जहा डाक्टर साहब द्वारा सोनिया रजक को रीवा रेफऱ कर दिया गया था दौरान ईलाज एसजीएमएच रीवा मे सोनिया रजक पति विश्वनाथ रजक उम्र 65 वर्ष निवासी बूढा थाना नईगढी की दिनांक 08.05.25 को मारपीट से आई चोटो के कारण मृत्यु हो जाने पर मामले मे हत्या संबंधित धारा बढाई जाकर आरोपीगण की तलाश की गयी जो दौरान तलाश आरोपी को मुखबिर सूचना के आधार पर स्टाफ द्वारा काफी मशक्कत से घेराबंदी कर कृष्णगढ सतना से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है वही एक आरोपी मामले मे फरार है जिसकी पता तलाश जारी है गिरफ्तार आरोपी – गुलसेन रजक उर्फ उग्रसेन रजक पिता शिवनाथ रजक उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम बूढा थाना नईगढी जिला मऊगंज (म.प्र)
सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश सिहं ठाकुर, उनि अनन्त बिजय सिह,प्रआर रामकुमार भास्कर,आर.वीरेन्द्र शुक्ला ,आर. विवेकानन्द यादव ,आर.पंकज शुक्ला ,आर.अवनीश पाण्डेय ।

©@Shivendra_Tiwar!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *