नगर प्रतिनिधि, रीवा
घटना का विवरण:- पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. रितु उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना अमहिया पुलिस को मिली मुखबिर सूचना के आधार पर पूर्व में आरोपी गौरव उर्फ रामू सोनी पिता भैयालाल सोनी उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम नौडिया अमिलिया थाना अमिलिया जिला सीधी हाल अंजू जायसवाल का मकान फूलमती मंदिर के पास रीवा थाना समान जिला रीवा के कब्जे से अबैध नशीली कफ सिरफ जप्त कर थाना में अपराध क्र0 110/25 धारा स्वापक औषधि और मनप्रभावी पदार्थ अधिनियम 8/21,22 एवम औषधि अधिनियम 5/13 पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त अपराध में आरोपी के बताने के आधार पर आरोपी की पत्नी अंजू जायसवाल और पुत्र अखिल जायसवाल को आरोपी बनाया गया और गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
मुख्य भमिका:-थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल, उनि0 धनेश पांडे, आर 577 पीयूष मिश्रा,कौशलेन्द्र सिंह,विक्रम वर्मा सीमा पाठक, आर0 1128 विवेक सिंह की मुख्य भूमिका रही