Headlines

बोर्ड परीक्षा परिणाम में विंध्य क्षेत्र का रहा दबदबा, छात्रों ने प्रदेश में नाम रोशन किया, सिंगरौली की छात्रा प्रज्ञा 10वीं, रीवा के अंकुर, सतना के प्रियल ने 12वीं में किया टाप

बोर्ड परीक्षा में मेरिट में रीवा संभाग के 66 विद्यार्थियों ने बनाया स्थान
पिछले सत्र की अपेक्षा इस सत्र का परीक्षा परिणाम रहा अच्छा
कमिश्नर, कलेक्टर और संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ने छात्रों को दिये बधाई

नगर प्रतिनिधि, रीवा

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षाओं के कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इन दोनों परीक्षाओं की प्रदेश स्तरीय मेरिट सूची में रीवा संभाग के 66 विद्यार्थियों ने स्थान बनाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कक्षा 10वीं में सिंगरौली की कुमारी प्रज्ञा जायसवाल पिता विनय कुमार जायसवाल ग्लोरियस पब्लिक हाई स्कूल सिंगरौली ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रज्ञा को 500 में से 500 अंक प्राप्त हुए। 10वीं में ही मऊगंज जिले के आयुष द्विवेदी ने पिता अरूणेन्द्र कुमार द्विवेदी अमित पब्लिक हाईस्कूल मऊगंज ने 499 अंक के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सीधी जिले की कुमारी मानसी साहू पिता मंगल प्रसाद साहू गांधी हाईस्कूल सीधी ने 497 अंकों के साथ प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने मेरिट में स्थापन प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा शिक्षकों को बधाई दी है। श्री जामोद ने कहा है कि शीघ्र ही सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
बोर्ड परीक्षा परिणामों के संबंध में संयुक्त संचालक शिक्षा केपी तिवारी ने बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं में संभाग के 66 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया है। इनमें कक्षा 10वीं में 39 और कक्षा 12वीं में 27 विद्यार्थियों को मेरिट सूची में स्थान बनाने में सफलता मिली है। कक्षा 10वीं में अकेले रीवा जिले से ही 24 विद्यार्थी प्रदेश स्तरीय मेरिट सूची में स्थान बनाने में सफल हुए हैं। कक्षा 10वीं में सतना जिले के 3, सीधी जिले के 9 तथा सिंगरौली जिले के 3 विद्यार्थी शामिल हैं। कक्षा 12वीं की मेरिट सूची में रीवा जिले के 14, सतना जिले के 7, सीधी जिले के 5 तथा सिंगरौली जिले के एक विद्यार्थी ने स्थान बनाया है। इनमें मऊगंज और मैहर जिले भी शामिल हैं। संयुक्त संचालक ने बताया कि कक्षा 12वीं में कला समूह में मेरिट सूची में प्रथम तीन स्थान रीवा जिले के विद्यार्थियों को मिले हैं। रीवा जिले के अंकुर यादव पिता प्रमोद कुमार यादव शासकीय मार्तण्ड उमावि उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक ने 489 अंक प्राप्त करके प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आयरन पाण्डेय पिता दीपक पाण्डेय मार्तण्ड उमावि उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक ने 488 अंक के साथ तथा अभिषेक मिश्रा पिता श्री अशोक कुमार मिश्रा दीप ज्योति उमावि बरा ने 488 अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
रीवा में हाई स्कूल का रिजल्ट रहा 72 प्रतिशत
संयुक्त संचालक ने बताया कि विज्ञान समूह में सतना जिले की कुमारी प्रियल द्विवेदी पिता पुण्डरीकाक्ष द्विवेदी शासकीय कन्या उमावि अमरपाटन ने 500 में से 492 अंक प्राप्त करके प्रदेश की मेरिट सूची में प्रथम अंक प्राप्त किया है। हर्ष पाण्डेय पिता सुनील पाण्डेय शासकीय व्यंकट उमावि उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक सतना ने 490 अंकों के साथ दूसरा स्थान तथा रीवा जिले की कुमारी मंदाकिनी पाण्डेय पिता प्रकाश नारायण पाण्डेय उमादत्त स्मृति उमावि ढेकहा रीवा ने 489 अंक के साथ मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। संयुक्त संचालक ने बताया कि कक्षा 10वीं में परीक्षा परिणाम रीवा जिले में 72 प्रतिशत, सतना में 64 प्रतिशत, सीधी जिले में 81 प्रतिशत तथा सिंगरौली जिले में 78 प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं में परीक्षा परिणाम रीवा जिले में 64, सतना में 76, सीधी में 84 तथा सिंगरौली में 83 प्रतिशत रहा। संभाग के सभी जिलों में परीक्षा परिणाम गत वर्ष की तुलना में बेहतर हैं।
पढ़ाई के साथ खेल में है काफी रूचि
रीवा के शासकीय मार्तण्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में 12वीं के छात्र अंकुर यादव रीवा के चाकघाट स्थित डीह गांव के मूल निवासी हैं. वर्तमान में वे अपने माता-पिता के साथ रीवा के कोष्ठा ग्राम में रहते हैं. उनके पिता प्रमोद यादव सरकारी टीचर हैं और मैथ पढ़ाते हैं. जबकि मां उर्मिला यादव गृहणी हैं. अंकुर दो भाई हैं, उनके बड़े भाई निखिल यादव वेटनरी डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे हैं. अंकुर ने अपनी शुरूआती पढ़ाई शासकीय स्कूल से की है. वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी काफी रुचि लेते हैं. वे अपने स्कूल की तरफ से सॉफ्टबाल में स्टेट लेवल तक खेल चुके हैं।
विंध्य भारत के साथ बातचीत करते हुए अंकुर ने बताया कि प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. उन्होंने इस दौरान रोज करीब 6 घंटे की पढ़ाई की. साथ थी वो स्पोर्ट्स एक्टिविटी में भी काफी सक्रिय रहे. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय माता पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया. साथ ही दोस्तों को भी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. अंकुल ने अपने जूनियर विद्यार्थियों को एक संदेश देते हुए कहा, अगर हम दृढ़ निश्चय कर लें तो कोई भी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.
उन्होंने कहा जो छात्र लक्ष्य साधकर मेहनत से पढ़ाई करेगा वो जरूर अच्छा करेगा फिर चाहे वो शासकीय स्कूल का हो या प्राइवेट स्कूल का अंकुर अपने पिता को अपना आदर्श मानते हैं, क्योंकि उनके लिए एक पिता होने के साथ-साथ एक बेहतरीन मार्गदर्शक भी हैं. अंकुर आगे चलकर लॉ के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
बिना ट्यूशन के सेल्फ स्टडी से हासिल किया मुकाम
अंकुर के पिता प्रमोद यादव ने बताया कि बेटे ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है जिसके चलते पूरा परिवार खुद को गौरवन्वित महसूस कर रहा है. अंकुर ने अपना सर्वोत्तम समय पढ़ाई के लिए दिया. साइंस विषय मे अंकुर काफी तेज थे मगर उनका रुझान आर्ट की तरफ था. जिसके चलते परिवार ने भी उनका पूरा सहयोग किया. उन्हें कभी भी ट्यूशन की आवश्यकता नहीं पड़ी. बचपन से ही पहली कक्षा से लेकर 12 तक उन्होंने सेल्फ स्टडी की और आज एक नया मुकाम हासिल किया।

यह हैं रीवा के होनहार छात्र
आयुष द्विवेदी: मऊगंज के अमित पब्लिक स्कूल के छात्र आयुष द्विवेदी ने 500 में से 499 अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। उनके पिता अरुणेंद्र कुमार द्विवेदी शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय हडिया में अतिथि शिक्षक हैं, जबकि मां पंकज तिवारी शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय हसलों में शिक्षिका हैं। आयुष तीन भाई- बहनों में सबसे छोटे हैं। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा देवास से प्राप्त की और क्रिकेट खेलने का शौक रखते हैं।
अंजली शर्मा: रीवा के सेवियर पब्लिक स्कूल की छात्रा अंजली शर्मा ने 497 अंक प्राप्त कर प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। उनके पिता अरुण शर्मा किसान हैं और मां पूजा शर्मा गृहिणी हैं। अंजली प्रतिदिन 2 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाती थीं और ढ्ढ आईएएस बनने की इच्छा रखती हैं।
अनिमेष वर्मा: मॉडल स्कूल रीवा के छात्र अनिमेष वर्मा ने 496 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। उनके पिता संतोष वर्मा किसान हैं और मां प्रभा वर्मा गृहिणी हैं।
प्रज्ञा ने लाया शत प्रतिशत रिजल्ट
बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल में हाईस्कूल में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. प्रज्ञा ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर कमाल करते हुए 500 में से पूरे 500 नंबर प्राप्त किए हैं. वहीं, 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है. उन्हें 500 में से 492 नंबर मिले हैं. साइंस के साथ बायोलॉजी में गार्गी अग्रवाल ने टॉप किया है. कॉमर्स स्ट्रीम से रिमझिम कथोरिया टॉपर रही हैं. एग्रीकल्चर में हरिओम साहू ने पहला स्थान प्राप्त किया है. भिंड की योग्यता टंक ने गृह विज्ञान में टॉप किया।
दोबारा मिलेगा मौका
नई शिक्षा नीति का लाभ इस वर्ष से बोर्ड ने नई शिक्षा नीति-2020 के तहत परीक्षा में असफल विद्यार्थियों को जुलाई में दोबारा परीक्षा देने का अवसर दिया है। पहले केवल एक विषय में असफल विद्यार्थियों को रुक जाना नहीं योजना के तहत स्टेट ओपन बोर्ड की पूरक परीक्षा का मौका मिलता था। नई व्यवस्था से विद्यार्थियों का वर्ष बर्बाद होने से बचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *