नगर प्रतिनिधि, रीवा
मऊगंज के नईगढ़ी में एक 27 साल की शादीशुदा महिला का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। मंजू साकेत घटना वार्ड 8 में रहती थी। घटना उस समय हुई जब शनिवार रात परिजन खलिहान में थ्रेसिंग कर रहे थे। रात 8 बजे देवर और भतीजी ने घर लौटकर शव देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। आज रविवार को पुलिस ने मायके पक्ष के बयान दर्ज किए हैं और शव का पोस्टमॉर्टम कराया।
मृतक के शरीर पर लिखा है
जब से मेरी मम्मी दुनिया छोडक़र गई है ना तब से मैं तुमको अपनी मम्मी पापा ही मानी हूं और तुम भी मुझसे बहुत प्यार करते थे। मुझे तुम्हारा भाई बहुत गंदा है वह मुझे गंदी नजर से देखा है और मुझे कहता है। जब मैं कुछ बोलता हूं तो झगड़ा करता है मैं सोची कि मैं तुमसे बता दूं लेकिन मैं तुमसे नहीं बता पाती थी मुझे लगता था कि तुम कहीं कुछ कर ना लो इसलिए नहीं बताती थी लेकिन यह बात बहुत आगे तक बढ़ गई मैं तो जा रही हूं इस दुनिया से मगर अंकुश को छोडऩा मत
मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
मायके पक्ष ने सास, बहू और देवर पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के भाई गोविंद साकेत ने बताया कि मेरी बहन के शरीर पर कई चोट के निशान हैं। बहन की हत्या कर शव को फांसी पर लटका गया है। घटना की सूचना न तो थाने में दी गई और न ही हमें बताया गया। हमें खुद रिश्तेदारों के माध्यम से जानकारी मिली है।