मौके पर मिला बैग और बगैर सिम का मोबाइल
नगर प्रतिनिधि, रीवा
रविवार दोपहर एक युवती ने समदडिय़ा अपार्टमेंट के छठे माले से कूदकर जान दे दी। मल्टी से नीचे गिरते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही समान थाना पुलिस मौके पर पहुंची। युवती के क्षत-विक्षत शव को संजय गांधी अस्पताल भिजवाया गया और मर्ग कायम किया गया।
बैग और मोबाइल मिला, युवती मल्टी की निवासी नहीं
समान थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि लगभग डेढ़ बजे युवती को अपार्टमेंट की छत पर जाते हुए देखा गया था। पूछताछ में पता चला कि वह न तो मल्टी की निवासी थी और न ही किसी परिचित की थी। मौके से एक बैग मिला, जिसमें कुछ कपड़े थे। साथ ही युवती की जेब से एक मोबाइल भी मिला, जो पूरी तरह फॉर्मेट था और उसमें सिम कार्ड भी नहीं था। युवती की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है।
थंब इंप्रेशन से पहचान की कोशिश
पुलिस ने शव के थंब इंप्रेशन से मृतका की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही अपार्टमेंट में लगे हर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। सीसीटीवी में करीब 1.29 बजे मृतका को मल्टी में प्रवेश करते हुए देखा गया है। हालांकि, पुलिस हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। घटना स्थल बस स्टैंड परिसर के पास होने से वहां दिनभर वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, परिजनों की तलाश जारी डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, पुलिस युवती के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है।