विंध्यभारत, रीवा
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज अंतर्गत आने वाले दिनों में डायबिटीज के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आगामी दिनों में एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश और प्रदेश के नामी चिकित्सक मौजूद रहेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सैमसंग मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ मनोज इंदुरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि डायबिटीज का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और इसके प्रति लोगों को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। इन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में हर 30 सेकंड में एक डायबिटिक व्यक्ति का पांव काटना पड़ रहा है। इसके अलावा भी डायबिटीज के साथ अन्य कई बीमारियां व्यक्ति को परेशान करती हैं जिससे पीडि़त व्यक्ति काफी परेशान हो जाता है। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि रविवार 27 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यशाला आयोजित की जाएगी, कार्यशाला उद्घाटन अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। जबकि डायबिटिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर ए के सूरी का इस अवसर पर विशेष व्याख्यान होगा। साथ ही इंदौर, जबलपुर भोपाल से भी कई डॉक्टर उक्त कार्यक्रम में शरीफ होने आ रहे हैं जो अपने-अपने अनुभव साझा करेंगे। यह आयोजन सर्जरी एवं आर्थो विभाग के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। इस कार्यशाला में डायबिटीज को लेकर नई तकनीक के बारे में भी स्थानीय चिकित्सक अवगत होंगे जिसका लाभ स्थानीय मरीजों को मिलेगा।