शिवेंद्र तिवारी- 9179259806

80 के दशक में दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई. नीना गुप्ता क्रिकेट की शौकीन थी. विव रिचर्ड्स की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आई हुई थी. यह वो दौर था जब विंडीज को दुनिया की सबसे खतरनाक टीम के तौर पर जाना जाता था. नागपुर वनडे मुकाबले के दौरान नीना गुप्ता भी मौजूद थी
भारत यह मैच हार गया था. वेस्टइंडीज को दो रन से जीत मिली लेकिन इसके बावजूद भी सर विव रिचर्ड्स गहन चिंतन में थे. अपनी ऑटो बायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ में नीना गुप्ता ने बताया था कि पूरी वेस्टइंडीज टीम इंज्वाय कर रही थी लेकिन विव रिचर्ड्स का गंभीर हाव-भाव उन्हें इंप्रेस कर गया था. उनकी आंखों में आंसू देख. देख कर ऐसा लग रहा था कि वो मैच को लेकर काफी गंभीर थे
इस मैच के एक दिन बाद जयपुर की रानी ने एक खास पार्टी रखी थी, जिसमें विंडीज की टीम को बुलाया गया था. नीना गुप्ता की फिल्म बंटवारा की शूटिंग भी राजस्थान में ही चल रही थी. राजेश खन्ना और पूरी कास्ट को भी आमंत्रित किया गया. वहां नीना ने रिचर्ड्स से मुलाकात की. उन्होंने क्रिकेटर के स्टाइल की तारीफ भी की. साथ ही यह भी वादा किया कि भविष्य में फिर मौका लगा तो जरूर मिलेंगे.
सीरीज खत्म होने के बाद रिचर्ड्स वापस स्वदेश लौट गए. नीना भी अपने काम में व्यस्त हो गई. दोनों के बीच नंबर एक्सचेंज भी नहीं हुआ था. बात ज्यादा आगे भी नहीं बढ़ी थी. नीना का कहना था कि वो श्योर नहीं थी कि भविष्य में कभी रिचर्ड्स से मिलने का दोबारा मौका मिल भी पाएगा या नहीं लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
उन्होंने अपनी किताब में कहा था कि इस पूरे वाक्ये के बाद वो रिचर्ड्स को भूल चुकी थी. फिर कुछ सालों बाद एक दिन दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें वेस्टइंडीज की टीम नजर आई. नीना खुद को रिचर्ड्स से मिलने से रोक नहीं पाई. दोनों में मुलाकात हुई और फिर प्यार परवान चढ़ गया. दोनों के रोमांस की खबरें भी हर तरफ छाई हुई थी
विव रिचर्ड्स पहले से शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे. उनकी शादीशुदा जिंदगी पहले से ठीक नहीं चल रही थी. ऐसे में वो नीना गुप्ता को अपने साथ नहीं ले जा सकते थे. उन्होंने नीना को अपनी मजबूरी बताई. सीरीज खत्म हुई और रिचर्ड्स वापस लौट गए लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी. नीना प्रेग्नेंट थी
नीना ने बताया था कि वो बच्चा गिराना चाहती थी. उन्होंने रिचर्ड्स को इस बारे में बताया भी था लेकिन वेस्टइंडीज के इस क्रिकेटर ने उन्हें बच्चे को जन्म देने की सलाह दी. नीना मान गई और मसाबा का जन्म हुआ. इस बच्चे के चलते ही वो पहले भी कई मौकों पर साथ आ चुके हैं.