शिवेंद्र तिवारी- 9179259806

बेलपत्र के बेहतरीन औषधीय गुण और घरेलू नुस्खे
बेल के फायदे
डायबिटीज़
डायबिटीज़ मरीज़ों के लिए बेल फल बड़ा फ़ायदेमंद माना जाता है | बेल की पत्तियां 3 या 4 कालीमिर्च के दानें के साथ पीसकर उसका रस दिन में दो बार पीने से डायबिटीज़ में काफ़ी राहत मिलती है, बेल के पत्तों को कूट-पीसकर उसे किसी कपड़े में बांधकर रस निकालें, 10 मिलीलीटर रस रोज़ाना पीने से डायबिटीज़ में शुगर आना कम हो जाता है |
बेल के पत्तों को थोड़ा-सा कूटकर, कपड़े में बांधकर उनको निचोड़कर रस निकालें। प्रतिदिन 10 ग्राम मात्रा में बेल के पत्तों का रस सेवन करने से मधुमेह रोग में लाभ होगा ।
मधुमेह रोग में बेल के रस के सेवन से बहुत लाभ होता है, क्योंकि बेल का रस शरीर में ग्लूकोज की मात्रा को नियंत्रित करता है| डायबिटीज के मरीजों को बेल का ऐसा शरबत नहीं पीना चाहिए जिसमे चीनी डाली हो |
अवसर गर्मी के मौसम में आंखों में इंफैक्शन हो जाता है और उससे आंखों में सूजन ,खुजली होती है। इस इंफैक्शन को दूर करने के लिए ऐसे में बेल के पतों का रस आंखों में डाल ने से थोड़ा आराम मिलेगा।
खांसी क़फ़ और तेज़ खांसी होने पर सौ ग्राम बेल का गूदा आधा लीटर पानी में हल्की आंच पर पका लें | पानी के 300 मि.ली रह जाने पर उसे छान लें, एक किलोग्राम मिश्री की चासनी बनाकर इसमें मिलाएं | थोड़ा केसर और थोड़ी जावित्री भी डाल दें. यह सुगंधित और स्वास्थ्य वर्धक शरबत तैयार, इसे गुनगुना घूंट- घूंट कर पीने से खांसी, कफ दूर हो जायेगा |
गैस, क़ब्ज़ व एसिडिटी – गैस, क़ब्ज़ या अपच की शिकायत होने पर नियमित रूप से बेल का रस पीने से आराम मिलता है | क़ब्ज़ से पेट और सीने में जलन होने पर 50 ग्राम गूदे में 25 ग्राम पिसी मिश्री और 250 ग्राम पानी मिलाकर शरबत बना लें. इसे रोज़ाना पीने से क़ब्ज़ नष्ट हो जाएगा | बेल के रस को शहद के साथ मिलाकर पीने से एसिडिटी में राहत मिलती है, दस्त व डायरिया डायरिया के पतले दस्तों में ठंडे पानी से लिया गया 5-10 ग्राम बिल्व (बेल) चूर्ण आराम पहुंचाता है|
बिल्व (बेल) चूर्ण बनाने की विधि – कच्चे बेलपत्र की कचरियों को धूप में अच्छी तरह सुखा लें या पंसारी से साफ़ छांट कर ले आएं| इन्हें बारीक़ पीसकर कपड़े से छान लें और शीशी में भर लें | यही बिल्व चूर्ण है | छोटे बच्चों के दांत निकलते समय या दस्तों में भी इसे यह चुटकी भर लेकर शहद के साथ चटाएं |
बेल पाउडर के फायदे – खून की सफ़ाई रक्तशुद्धि के लिए बेलपत्र अचूक दवा है | बेल की पचास ग्राम जड़, बीस ग्राम गोखरू के साथ पीसकर छान लें | सुबह एक छोटा चम्मच चूर्ण आधा कप उबलते पानी में घोलें | मिश्री या शहद मिलाकर गरमा-गरम घूंट भरें, कुछ ही दिनों में खून साफ़ हो जाएगा और शरीर तंदुरुस्त हो जाएगा |
मोच या अंदरूनी चोट मोच आने अथवा अंदरूनी चोट लगने पर बेलपत्र के पत्तों को पीस कर उसमें थोड़ा गुड़ मिलाकर पकाइए. इसके बाद इसका हल्का गर्म पुल्टिस बनाकर मोच या चोट वाली जगह पर बांध दें, दिन में तीन-चार बार पुल्टिस बदलने पर मोच या चोट से आराम मिल जाएगा |
मुंह के छाले अगर मुंह में छाले हो गए हैं तो भी बेलपत्र का सेवन करना फायदेमंद रहेगा | सौ ग्राम पानी में थोड़ा गूदा डालकर उबाल लें, ठंडा होने पर उसी पानी से कुल्ला करें. बेल का यह रस मुंह में अचानक बने ज़ख्म को भर देता है. इससे मुंह के छाले आमतौर पर ठीक हो जाते हैं |
सिरदर्द – अगर सिरदर्द से परेशान हैं तो इस समस्या का हल बेल की पत्ती में है. आमतौर पर सिरदर्द में बेलपत्र के रस से भीगी हुई कपड़े की पट्टी को माथे पर रखते रहें, पुराना सिरदर्द होने पर 11 पत्तों का रस निकाल कर पी जाएं | गर्मियों में इसमें थोड़ा पानी मिला लें | कितना ही पुराना सिरदर्द हो, ठीक हो जाएगा |
हृदय रोग – बेल का रस तैयार कर लीजिए और उसमें कुछ बूंदें घी मिला दीजिए. इस पेय को हर रोज़ एक निश्चित मात्रा में लें. इसके नियमित सेवन से दिल से जुड़ी बीमारियों से बचाव होता है. ये ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में सहायक होता है, जल जाने पर शरीर में कहीं जल जाने पर बिल्व चूर्ण और गरम किए हुए तेल को ठंडा करके पेस्ट बना लें | जले हुए अंग पर लेप करने से फ़ौरन आराम आएगा | बेल का चूर्ण उपलब्ध न होने पर बेल का पक्का गूदा साफ़ करके भी लेप किया जा सकता है |
एनीमिया यानि खून की कमी में पके हुए सूखे बेलपत्र की गिरी का चूर्ण बनाकर गर्म दूध में मिश्री के साथ एक चम्मच पाउडर रोज़ाना लेने से शरीर में नया रक्त बनने लगता है. इससे शरीर में रक्त की कमी दूर हो जाती है |
पेट के रोगों में उत्तम परिणाम के लिए इसे शरबत के रूप में लेना चाहिए, जो कि पके फल के गूदे से बनाया जाता है। इसे और अधिक स्वादिष्ट बनाने के लिए इसमें दूध व थोड़ी चीनी डालनी चाहिए। इसे दूध या चीनी मिलाए बिना भी लिया जा सकता है। एक वयस्क रोगी के लिए लगभग 60 ग्राम फल पर्याप्त रहता है।
दस्त और पेचिश : कच्चा या अधपका फल पुराने दस्त और पेचिश के उपचार में लेना चाहिए। लेकिन ध्यान रहे कि बुखार न हो। अच्छे परिणाम के लिए सूखा बेल या इसका चूर्ण उपयोग में लाना चाहिए। बेलपत्र का फल जब हरा हो तो उसके टुकड़े कर धूप में सुखाकर, उसका चूर्ण बनाकर हवाबंद बोतलों में सुरक्षित रखा जा सकता है। इस बीमारी में कच्चे बेलपत्र को भूनकर गुड़ या खाँड़ के साथ भी लिया जा सकता है।
बेल का कच्चा फल
बेल का मुरब्बा के फायदे – जब पका फल उपलब्ध न हो तो मुरब्बे के रूप में हरा बेल भी इस प्रयोजन के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। हरे बेल का कवच निकालकर इसे गोल टुकड़ों में काटने के बाद बीज निकालकर पर्याप्त पानी में एक घंटे या अधिक समय तक रखना चाहिए। इसके बाद नरम होने तक उबालना चाहिए। इस मुरब्बे का उपयोग आहार ओषधि के रूप में करें इससे पेट की कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है |
पेप्टिक अल्सर : बेलपत्र की पत्तियों का मिश्रण पेप्टिक अल्सर में प्रभावी है। इसके पानी को छानकर सुबह पेय के रूप में लेना चाहिए। इस उपचार को कुछ सप्ताह तक करने से दर्द और तकलीफ में आराम मिलता है। बेल की पत्तियों में टैनिन की मात्रा अधिक रहती है, जो शरीर की जलन को कम करता है और अल्सर के घाव भरने में मदद करता है। यह पदार्थ पेट के ग्यकोसा पर कोटिंग बनाता है, अतः अल्सर के घाव भरने में मदद मिलती है।
कान की तकलीफ : इसकी जड़ का उपयोग कान की तकलीफों में घरेलू उपचार के रूप में किया जाता है। इसकी जड़ के कड़े टुकड़े को नीम के तले में डुबोकर जलाना चाहिए। इसके जलते सिरे से निकलने वाला तेल (ठंडा करके ) कान की तकलीफों के लिए बहुत उपयोगी दवा है। नीम के एंटीसेप्टिक गुण, बेलपत्र की जड़ के कठोर निचोड़ के साथ मिलने से संक्रमण, और कान का बहना आदि के उपचार में उपयोगी होता है।[1]
साँस संबंधी प्रभाव : दक्षिण भारत में प्रचलित नुस्खों के अनुसार बेलपत्र की पत्तियों का रस गले की घरघराहट और साँस की तकलीफ जैसे अवरोध में राहत पहुँचाने के लिए किया जाता है। इसमें पत्तियों का रस थोड़ी काली मिर्च के साथ गरम पानी में मिलाकर पेय के रूप में दिया जाता है।
बेलपत्र का पका हुआ फल खाने से बुखार में भी आराम मिलता है। बेल की जड़ का क्वाथ बनाकर सुबह-शाम पीने से रुक-रुककर होने वाला बुखार भी ठीक होता है।