Headlines

बस की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, बस भी पलटी

रीवा से सेमरिया जा रही थी बस, ओवरटेक बना हादसे का कारण

विशेष संवाददाता, रीवा

रीवा से सेमरिया जा रही यात्रियों से भरी हुई बस बाइक को टक्कर मारकर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच यात्री घायल बताए गए हैं।
हादसा रविवार शाम 4 के आसपास हरदुआ गांव में हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सेमरिया थाना पुलिस पहुंची। जहां पुलिस ने राहत और बचाव कार्य करते हुए बस में फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पूरा हादसा ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ। जहां बस बाइक से आगे निकलना चाहती थी। इसी दौरान बाइक को टक्कर मारने के बाद बस पलट गई और ये हादसा हो गया।
इस मामले में सेमरिया निवासी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पूरी गलती तेज रफ्तार जा रही बस के चालक की थी, जिसने अत्यधिक रफ्तार के कारण वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे यह भीषण सडक़ हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक अगर सेमरिया के अस्पताल में उपचार की प्राथमिक व्यवस्थाएं भी होतीं तो शायद दो घायलों की जान बचाई जा सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *