Headlines

नशीली कफ सिरप के तस्कर भाग निकलने में रहे सफल, केवल स्कूटी हो पाई जप्त

सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही, अंधेरा होने का फायदा उठाया आरोपियों ने

विशेष संवाददाता, रीवा

स्कूटी में नशीली सिरप लेाड करके आ रहे तस्करों को दबोचने के लिए पुलिस ने बीती रात घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखते ही आरोपी गाड़ी छोडक़र भागने में कामयाब हो गए। स्कूटी में लोड नशीली सिरप पुलिस ने पकडऩे में सफलता हासिल की है। तस्करों की पुलिस सरगर्मी से पता करने में जुटी हुई है।
बताया गया है कि पुलिस ने स्कूटी में लोड नशीली सिरप की खेप पुलिस ने पकड़ी है। पुलिस को स्कूटी से दो तस्करों के नशीली सिरप की खेप लेकर आने की सूचना मिली थी। आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई और बड़ी पुल के पास घेराबंदी कर दी। इस मामले में बताया गया है कि तस्करों ने पुलिस को काफी दूर से देख लिया था और पकड़े जाने के भय से आरोपी स्कूटी को छोडक़र भाग दिए। पुलिस ने आरोपियों का कुछ दूर पीछा करने का प्रयास किया लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। स्कूटी में दो बोरियां रखी थी जिसमें नशीली सिरप रखी हुई थी। 504 शीशी नशीली सिरप मिली जो एक करीब एक लाख रुपए कीमत की होने की बताई जा रही है।
बताया गया है कि पुलिस वाहन और नशीली सिरप को थाने लेकर आई। नशीली सिरप के तस्कर कौन थे उनकी पुलिस सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी हुई है। जिस स्कूटी से नशीली सिरप लाई जा रही थी वह दो महीने पहले खरीदी गई है।
पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी शुरू कर दी है। आरोपियों के मिलने के उपरांत ही नशीली सिरप के कारोबार में शामिल दूसरे लोगों के संबंध में जानकारियां सामने आएगी।
कबाड़ी मोहल्ले से जुड़े हैं तार
पुलिस ने जिस नशीली सिरप को पकड़ा है उसके तार कबाड़ी मोहल्ले से जुड़े है। जो आरोपी नशीली सिरप की सप्लाई कर रहे थे वे कबाड़ी मोहल्ले में खेप उतारते थे जिसके बारे में मुखबिर ने भी खबर दी थी। कबाड़ी में डिलेवरी लेने वाला तस्कर कौन था इस बारे में अभी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस दूसरे आरोपियों की भी सरगर्मी से पतासाजी करने में लग गई है। इस मामले में और भी तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *