Headlines

कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक की हो गई मौत

घटना में कार चालक की बताई जा रही है लापरवाही

विंध्यभारत, रीवा

बीती रात कार ने मोटर साइकिल को ठोकर मार दी। मोटर साइकिल में दो लोग सवार थे जो दुर्घटना में जख्मी हो गए। आनन-फानन में पुलिस उनको उपचार के लिए अस्पताल लेकर आई जहां एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जो स्पाट में ही पड़ी हुई है।
बताया गया है कि कार की ठोकर से एक युवक की मौत हेा गई। महेन्द्र साकेत पिता रामजी साकेत 35 साल साकिन इटौरा थाना विवि एक दिन पहले बैकुंठपुर गया था। वह रात में अपने साथी के साथ मोटर साइकिल से वापस आ रहा था। वह मझबोगा थाना सगरा के पास आया तभी उसको सामने से आ रही कार के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी। दोनों युवक मोटर साइकिल सहित गिर गए और जख्मी हो गए।
बताया गया है कि रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हुए थे जिस पर उनको उपचार हेतु एसजीएमएच लाया गया । लेकिन महेन्द्र साकेत को डाक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्घटना में कार चालक की लापरवाही बताई जा रही है। लोगों ने बताया कि वह बहुत तेज गति से वाहन चला रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार ने मोटर साइकिल को ठोकर मारी थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना को जांच में लिया गया है।
घर में काम करते समय अचानक गिरा और हो गई मौत
घर में काम करते समय गिरने से जख्मी एक युवक की बीती रात अस्पताल में मौत हो गई। बताया गया है कि सुशील साकेत पिता शिवलाल साकेत 30 साल साकिन रायपुर कर्चुलियान 15 तारीख को काम करते समय घर में गिर गया था। उसको बाहर से कोई चोट नहीं आई थी लेकिन सिर के अंदर उसको चोट लगी थी जिससे घर वाले समझ नहीं पाए। गत दिवस उसकी तबियत खराब होने घर वाले उपचार हेतु अस्पताल लेकर आए जहां उसकी मौत हो गई।
सडक़ दुर्घटना में जख्मी महिला की मौत
सडक़ दुर्घटना में एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद लाश घर वालों को सौंप दिया है। बताया गया है कि सुलेखा साकेत पति मोहित कुमार साकेत 18 साल साकिन तिउनी थाना मनगवां मोटर साइकिल से आ रही थी जो रायपुर कर्चुलियान के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल हो गई थी। उसको काफी ज्यादा चोट आई थी जिस पर एसजीएमएच में उसका इलाज चल रहा था। एक माह बाद उसकी बीती रात अस्पताल में मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *