Headlines

महिला पुलिस ने ड्यूटी के दौरान भोजपुरी गानों पर बनाए वीडियो, जांच के आदेश

नगर प्रतिनिधि, रीवा

ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मियों की रील वायरल होने बाद एसपी विवेक सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल, सिटी कोतवाली में पदस्थ एक महिला प्रधान आरक्षक ने न्यायालय, थाना और पुलिस वाहन में सहकर्मियों के साथ भोजपुरी गानों पर रील बनाकर पोस्ट की हैं, जो वायरल हो रही हैं। जानकारी के अनुसार, इन वीडियोज को इंस्टाग्राम अकाउंट संध्या वर्मा 790′ से शेयर किया गया था। विवाद बढऩे के बाद महिला पुलिसकर्मी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया। इसी तरह सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा ने भी ड्यूटी के दौरान वर्दी में रील्स बनाकर पोस्ट की थीं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने प्रदेश में बढ़ते अपराध और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। रीवा की अधिवक्ता बीके माला ने इसे अनुशासनहीनता बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
ऐसी गतिविधियां चिंताजनक
इस मामले में अधिवक्ता बीके माला ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा, रीवा में अपराध और नशे का कारोबार बढ़ रहा है और पुलिसकर्मी ड्यूटी के समय रील बनाकर लाइक बटोरने में व्यस्त हैं। जिस विभाग में अनुशासन सर्वोपरि होना चाहिए, वहां ऐसी गतिविधियां चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा, सोशल मीडिया पर सेंसेशन बनने की होड़ में लोग नियम-कानून की अवहेलना कर रहे हैं। विशेष चिंता की बात यह है कि कानून व्यवस्था की रक्षक पुलिस भी इस प्रवृत्ति से अछूती नहीं है। पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *