- शिवेंद्र तिवारी

डेविड वॉर्नर को आउट करने के बाद ओमान के तेज गेंदबाज कलीमुल्लाह ने उन्हें लात दिखाते हुए पवेलियन जाने का इशारा किया। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप बी का दसवां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के 164/5 के जवाब में ओमान 125/9 ही बना सकी, 39 रन से मैच हर गई। ओमान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने 56 रन की पारी खेली। वॉर्नर को इस मैच में ओमान के गेंदबाज कलीमुल्लाह खान ने चलता किया, लेकिन विकेट लेने के बाद उनका सेलीब्रेशन देखकर सभी हैरान हो गए। कलीमुल्लाह ने जोश में आकर वॉर्नर की ओर लात दिखा दी। जिसके बाद उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने पारी का आगाज किया।
ट्रेविस हेड तो 10 गेंद पर 12 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए, लेकिन डेविड वॉर्नर ने एक छोर संभाल कर रखा। इस दौरान वॉर्नर के बल्ले से 51 गेंद पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 56 रन आए। वॉर्नर का विकेट ओमान के तेज गेंदबाज कलीमुल्लाह खान ने चटकाया। 19वें ओवर की चौथी गेंद पर कलीमुल्लाह ने शॉर्ट बॉल का सहारा लिया। उनकी यह तरकीब काम भी आई और वॉर्नर एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना कैच लॉन्ग ऑफ पर खड़े शोएब खान को थमा बैठे। जिसके बाद कलीमुल्लाह ने पवेलियन वापस लौट रहे डेविड वॉर्नर को पीछे से लात मारने का इशारा किया।।विकेट लेने के जश्न में कलीमुल्लाह अपनी हदें भी पार कर बैठे। जिसने भी इसे अपनी टीवी स्क्रीन पर देखा, उसे यही लगा कि मानों कलीमुल्लाह वॉर्नर को लात मारकर पवेलियन का रास्ता दिखा रहे हों। विंध्य भारत में मेंशन कर बताएं, जश्न मनाने का यह तरीका सही था या गलत?