शिवेंद्र तिवारी



सेमरिया नगर में नादियों को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए समाज सेवियों ने निर्मल सरिता नाम देकर नदियों को स्वच्छ व निर्मल करने का कार्य समाज के प्रबुद्ध जन, व्यापारी जन व समाज सेवियों ने बीड़ा उठाया है जिसमे नदियो में सफाई, गहराई व चौड़ाई करने का कार्य कई दिनो से किया जा रहा है। नदियों का कचरा व मलवा जे सी बी के माध्यम से व कचड़ा हटाने का कार्य ट्रेक्टर के माध्यम से किया जा रहा है जिससे आने वाले दिनों मे नदिया स्वच्छ व निर्मल हो जायेगी जिसका पूरे जिले मे एक संदेश जायेगा कि इतना बड़ा कार्य भी समाज कि आम जनता के माध्यम से किया जा सकता है। ऐसा ऐतिहासिक कार्य करने से पशु पक्षियों के लिये जल, पर्यास निस्तार जनता के लिए, बोरो व कुओं के जलस्तर बढेगे जिससे पानी की गंभीर समस्या भविष्य में न हो। नगर परिषद् सेमरिया व शासन -प्रशासन का ध्यान जरूर आकर्षित करना जरूरी है कि पूरे नगर को नालियों के माध्यम से जो गंदा पानी नदियों में जा रहा है उसे व्यवस्थित करे जिससे नाली का गंदा पानी नदियों में न जाय ऐसी अपेक्षा है। इस बड़े अभियान में सेमरिया की जनता व समस्त सामाजिक कार्यकर्ताओं का स सहयोग मिल रहा है लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपना- सहयोग दे रहें है इस कार्य मे प्रमुख रूप अशोक जी गुप्ता शेर बहादुर सिंह जी शिक्षक, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सेमरिया रामाधार गुप्ता, पूर्व पार्षद, बनारसी दास गुप्ता, रमाकांत नामदेव, अमित साहू, प्रवीण अग्रवाल प्रमुख है।