Headlines

कांग्रेस नेताओं ने पत्रकारों से कहा- हमारा संघर्ष जारी रहेगा हम निराश नहीं है , यह अंधेरगर्दी भी गुजर जाएगी : अभय मिश्रा

जहां ईवीएम मशीन की बैटरी 68 प्रतिशत थी वहां गठबंधन जीता, रीवा की बैटरी 99 प्रतिशत चार्ज थी
भाजपा ने प्रशासन का जमकर दुरुपयोग किया, ईवीएम का मैनेजमेंट भी प्रभावी रहा : राजेंद्र शर्मा

विशेष संवाददाता , रीवा

जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक के पश्चात आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर ईवीएम काम मैनेजमेंट किया गया था , प्रशासन का दुरूपयोग हुआ, जिसकी वजह से भाजपा ने जीत हासिल की। कांग्रेस कहीं से कहीं तक कमजोर स्थिति में नहीं थी।
इस दौरान संयुक्त पत्रकार वार्ता में चर्चा करते हुए कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि यहां पर चुनाव के हिसाब से ही अधिकारियों की तैनाती कर ली गई थी। उन्होंने अपने पदों का जमकर दुरुपयोग किया था। इन्होंने बताया कि यहां पर स्ट्रांग रूम में 2 घंटे 19 मिनट तक सीसीटीवी कैमरे बंद रखे गए थे। जिसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई थी लेकिन कोई जांच नहीं हुई। इन्होंने कहा कि मैं विश्व के नेताओं से अपील करता हूं कि वह यहां का चुनाव देखें। पहले बैटरी 67त्न थी फिर वह मतगणना के समय 99त्न हो गई। बैटरी का क्रम हमेशा घटता है लेकिन यहां पर 99त्न बैटरी कैसे हो गई। मैं ऐसी टेक्नोलॉजी को सलाम करता हूं। इन्होंने कहा कि कांग्रेस कैंडिडेट हर भी सकता था यह मैं मान सकता हूं लेकिन यह हार 50000 के ऊपर चली गई जो मेरे समझ से परे है और तो और 1, 93, 000 वोटो से हार तो संभव ही नहीं थी। श्री मिश्रा ने चर्चा के दौरान कहा कि हार से हम निराश नहीं है यह अंधेरगर्दी भी गुजर जाएगी। इन्होंने कहा कि पूरे देश के आंकड़े बता रहे हैं कि जहां पर 67 और 68त्न मशीन चार्ज थी वहां गठबंधन ही जीत रहा था। जहां पर 99त्न चार्ज देखी गई वहां हम हार रहे हैं। इन्होंने कहा कि हमारे सभी ब्लॉक अध्यक्ष जिला अध्यक्ष और पदाधिकारियो ने मेहनत की लेकिन गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के परिणाम को लेकर मैं सॉक्ड सा हूं। विधानसभा चुनाव में हम सवा 2 हजार वोटो से हारे थे। यहां पर हार का आंकड़ा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर नए सिरे से हम सब कांग्रेस के लिए तेजी से काम करेंगे और बेहतर परिणाम लायेंगे।
इस बीच कांग्रेस के जिला अध्यक्ष इंजीनियर राजेंद्र शर्मा ने कहा कि तमाम दावों के बावजूद हमारे कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ शानदार संघर्ष किया , हम बराबर की लड़ाई में थे, भाजपा ने प्रशासन का दुरुपयोग किया यह स्पष्ट रूप से समझ में आ रहा है। इन्होंने पूरे देश में गठबंधन की शानदार जीत के लिए राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष खडग़े, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी , अखिलेश यादव , तेजस्वी यादव आदि को बधाई दी।
इस बीच पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने कहा कि देश की जनता समझ चुकी है और देश के 70 फ़ीसदी भागों में बता दिया गया है कि अब आने वाले दिन भाजपा के नहीं रहेंगे आने वाला दिन कांग्रेस का होगा। वही मऊगंज के जिला अध्यक्ष पद्मेश गौतम ने कहा कि यहां पर प्रशासनिक अधिकारियों ने जमकर दुरुपयोग किया जिसकी वजह से भाजपा की जीत हुई। लेकिन देश में लोकतंत्र जीता। इस दौरान महापौर अजय मिश्रा बाबा , त्यौंथर के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रमाशंकर सिंह, पूर्व विधायक विद्यापति पटेल शहर अध्यक्ष लखनलाल खंडेलवाल, वसीम राजा संगठन मंत्री डॉ रवि तिवारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *